Pitru Paksha 2023: पितरों को करना है खुश तो जरूर कर लें ये खास उपाय
Pitru Paksha 2023: शास्त्रों में पितरों के बारे में कई बातें बताई गई हैं. कहा जाता है कि पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं.
हाइलाइट
- इस बार पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है.
Pitru Paksha 2023: इस बार पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. पितृ पक्ष पितरों के आशीवार्द प्राप्ति का पखवाड़ा होता है. इसमें 16 दिन होते हैं साथ ही हर साल भाद्रपद पूर्णिमा से पितृ पक्ष प्रारंभ होता है. साथ ही अमावस्या पर पितृ पक्ष का समापन होता है. पितृ पक्ष में 3 तिथियों का विशेष महत्व माना जाता है उसमें आप अपने पितरों की तृप्ति के लिए कई कार्य करते हैं. जिससे पितृ को प्रसन्न किया जा सके.
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जब भी श्राद्ध पक्ष या पितृपक्ष तिथि आएं तो उसमें भूलकर भी कुत्ते, बिल्ली, गाय या किसी भी जानवर को मारना नहीं चाहिए. उन्हें परेशान भी नहीं करना चाहिए . मान्यता है कि इन दिनों पूर्वज इस रूप में भी आपके पास आ सकते हैं.
कौवों, पशु- पक्षियों को अन्न-जल देना फलदायी होता है. इन्हें भोजन देने से पूर्वज संतुष्ट होते हैं पितरों के कर्म करने वाले को इन दिनों ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगों को मांस-मछली पसंद हैं उन लोगों को भूलकर भी इन दिनों उसका सेवन नहीं करना चाहिए.
5 दिन नित्य पितृ गायत्री का पाठ करें
पितृपक्षा मास के दौरान नित्य प्रात:काल जल और तिल से तर्पण करें. रोजाना भोजन बनना, शुद्ध आतरण का पालन करना, इधर-उधर का खाना न खाना, 15 दिन नित्य पितृ गायत्री का पाठ करना काफी लाभदायक होता है. पितृपक्ष में नित्य तर्पण करने से पितर देवताओं से भी ज्यादा बलिष्ठ हो जाते हैं और तुंरत अपने पुत्र और परिवार को विशेष आशीर्वाद देते हैं. इसके अलावा परिजन की मृत्यु के एक साल बाद भरणी श्राद्ध करना जरूरी है.