Pitru Paksha: हिंदू धर्म में पित्र पक्ष को बड़े ही विधि विधान से मनाया जाता है. माना जाता है कि पितरों की तृप्ति और उनकी आत्मा की शांति के लिए 15 दिनों तक नियम पूर्वक उन्हें जल इत्यादी देकर अनुग्रहीत किया जाना चाहिए.
पितरों के लिए तुलादान को भी विशेष महत्तव दिया जाता है. तुलादाने में व्यक्ति अपने वजने के बराबर का धन, अनाज या वस्त्र आदि का दान करता है. आइए जानते हैं कि तुलादान इतना जरूरी क्यों है... देखें वीडियो