Putrada Ekadashi: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. वर्ष में 24 एकादशी तिथियां आती हैं, जिनमें प्रत्येक माह दो बार – शुक्ल और कृष्ण पक्ष की एकादशी मनाई जाती है. पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है, जिसका विशेष महत्व संतान प्राप्ति के लिए होता है.
कब है 2025 की पहली पुत्रदा एकादशी?
आपको बता दें कि वैदिक पंचांग के अनुसार, 2025 की पहली पुत्रदा एकादशी तिथि 9 जनवरी दोपहर 1:12 बजे से शुरू होकर 10 जनवरी दोपहर 12:43 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, व्रत 10 जनवरी को ही रखा जाएगा. इसे वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है.
पुत्रदा एकादशी का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी व्रत विशेष रूप से संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है. जिन दंपतियों को संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही है, उनके लिए यह व्रत अत्यंत शुभ माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से संतान सुख की प्राप्ति होती है.
व्रत विधि और नियम
पुत्रदा एकादशी के लाभ