Radha Ashtami 2023: राधा रानी के इंतजार में फूलों से सजा बरसाना मंदिर, पहनी 1000000 की पोशाक
Radha Ashtami 2023: बरसाना में राधा अष्टमी काफी धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है इतना ही नहीं पर्व आने से पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी. राधा रानी के उसत्व के लिए ब्रजभूमि पूरी तरह से तैयार है.
हाइलाइट
- अभिषेक के बाद राधा रानी को मोती जड़ित पोशाक पहनाई गई है.
Radha Ashtami 2023: राधा रानी के इस त्योहार के लिए बरसाना में लोगों ने कई महीने से पहले ही तैयारियां करनी शुरू कर दी थी. आज बरसाना में मौजूद सभी मंदिरों में राधा रानी अष्टमी की धूम मची हुई है. साथ ही मंदिरों को खूबसूरत फूल बंगलों से सजाया गया है. इसके अलावा आज भक्तों की भीड़ को देखते हुए अधिक संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. बरसाना में हर साल राधा रानी अष्टमी बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई जाती है.
1100 किलो दूध से हुआ राधा रानी का अभिषेक
राधा रानी के उत्सव पर बरसाना के मंदिर में महा अभिषेक किया जा रहा है. वैदिक मंत्र कर के साथ गोस्वामी समाज के गुरु नारायण भट्ट स्वामी जी के वंशजों की मौजूदगी में श्रीजी मंदिर में लाडली का अभिषेक शुभ मुहूर्त में किय़ा जायेगा. जिसमें 1100 किलो दूध, दही, घी, शहद और शक्कर शामिल हैं.
राधा रानी ने पहनी 1000000 की पोशाक
अभिषेक के बाद राधा रानी को मोती जड़ित पोशाक पहनाई गई है. मंदिर के पुजारी प्रवीण गोरस्वामी के अनुसार राधा रानी को जन्म के बाद पीली पोशाक धारण कराई जाती है. 1000000 की कीमत की यह पोशाक जरी पर मोती जड़कर बनाई गई है.
इस पोशाक की तैयारी राधा रानी अष्टमी के कई दिनों पहले से ही चल रही थी. इस पोशाक को बनाने में लगभग 15 से 20 दिन में तैयार किया गया था. इसके अलावा बरसाना में राधा रानी अष्टमी की धूम मची हुई है. ऐसे में बरसाना में मौजूद मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है.