Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन के दिन रहेगा भ्रदाकाल, जानिए कब और कैसे बांधें राखी?

Raksha Bandhan 2024: इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. भाई-बहन का रिश्ता अटूट रहे इसके लिए शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधना चाहिए, भद्राकाल (Rakhi bhadra kaal) में भूलकर भी राखी न बांधें. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया मंडरा रहा है. जान लें राखी किस मुहूर्त में बांधे, भद्रा कब तक रहेगी. पंचांग के अनुसार, इस साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त दिन सोमवार को प्रात: 03:04 से शुरू हो रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के रिश्ते को कायम रखता है और इस रिश्ते की मिठास को बरकरार रखता है. यह त्योहार अनंत प्रेम, उत्साह, स्नेह और पवित्रता लाता है. यह त्योहार इस साल 19 अगस्त 2024 को मनाया जाता है, जो भाई-बहन के बीच स्नेह और आपसी प्यार बढ़ाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस दिन भद्राकाल होने के कारण राखी बांधने का समय दोपहर के बाद का होता है.

रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसलिए भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देते हुए प्रेमपूर्वक उपहार देता है.

राखी बांधने का सही समय क्या रहेगा

राखी बांधने का शुभ समय रक्षाबंधन के दिन सुबह 5:53 बजे से दोपहर 1:32 बजे तक भद्राकाल है. इसलिए इस दौरान राखी नहीं बांधनी चाहिए. इसके अलावा रक्षाबंधन के दिन शाम सात बजे से पंचक शुरू हो रहा है. सोमवार से शुरू होने वाले पंचक को राजपंचक कहा जाता है और यह पंचक शुभ माना जाता है. इसलिए इस दौरान रक्षाबंधन मनाने में कोई परेशानी नहीं होगी. तो इस साल रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ समय 19 अगस्त को दोपहर 1:32 बजे से रात 9:08 बजे तक है.

इस साल भद्रा कब तक रहेगी?

रक्षाबंधन के दिन की तैयारी शुभ यौगिक हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि सोमवार (19 अगस्त, 2024) को सुबह 3:04 बजे शुरू होगी और 19 अगस्त को रात 11:55 बजे समाप्त होगी. इस साल रक्षाबंधन के दिन कई शुभ योग हैं. रक्षाबंधन के दिन श्रावणी सोमवार है और उस दिन श्रावणी पूर्णिमा व्रत भी है. इसके अलावा हर दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और शोभन योग बन रहा है.

calender
10 August 2024, 04:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो