Ram Navami 2024: आज रामनवमी पर रामलला का होगा सूर्य तिलक, जानिए इस दिन का महत्व और पूजा विधि

Ram Navami 2024: राम नवमी 2024:आज पूरे देश में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह दिन भगवान राम के भक्तों के लिए बेहद खास है तो चलिए इस दिन का महत्व जानते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Ram Navami 2024: आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह दिन प्रभु श्रीराम के भक्तों के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन सदाचार और न्याय के अवतार भगवान राम के जन्मदिन होता है. यह शुभ अवसर, हर साल जो चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पड़ता है.

यह पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत मायने रखता है. यह एक ऐसा त्योहार है जो आत्मा पर प्रहार करता है. तो चलिए इस त्योहार के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.

आज अयोध्या में रामलला का होगा सूर्य तिलक

रामनवमी के खास मौके पर आज दोपहर 12 बजे रामलला का सूर्य तिलक होगा. इस दौरान अभिजीत मुहूर्त रहेगा. वाल्मीकि रामायण के अनुसार त्रेतायुग में इसी मुहूर्त में प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था. आज अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आज भगवान राम की पूजा करने के लिए करीब ढाई घंटे की मुहूर्त है जो सुबह 11.05 बजे से दोपहर 1.35 बजे तक रहेगा.

रामनवमी के दिन कैसे करें पूजा

रामनवमी के पावन दिन पर स्नान आदि से निवृत होकर पीले या भगवा रंग के कपड़े पहने.

उसके बाद भगवान राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियों को जल और पंचामृत से स्नान कराएं.

उसके बाद चंदन और रोली का तिलक लगाए और अक्षत, फूल चढ़ाए और धूप-दीप का दर्शन करवाएं.

भगवान को भोग लगाने के लिए मौसमी फल, मिठाई या फिर नैवेद्य का भी लगा सकते हैं.

पूजा के दौरान राम नाम का जाप करें या फिर रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. इसके अलावा श्रीरामचरितमानस की चौपाई का पाठ भी कर सकते हैं.

रामनवमी के दिन हनुमान जी की भी पूजा करने का उत्तम माना जाता है.

रामनवमी पर अपने को भेजें ये संदेश

1. रामनवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं! भगवान राम का आशीर्वाद आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए.

2. रामनवमी के पावन अवसर पर, आपके दिल में राम का वास हो, और आपके जीवन में सदैव प्रेम और सम्मान की भावना बनी रहे।

3. भगवान राम की कृपा और आशीर्वाद सदैव आपके साथ हो. रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

4. रामनवमी के पावन पर्व की आपको ढेरों शुभकामनाएं. भगवान राम आपके सभी मनोकामनाएं पूरी करें.

5. आपके जीवन में धर्म, सत्य और प्रेम की ज्योति सदैव प्रकाशमान रहे। रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

6. रामनवमी के इस पावन अवसर पर, आपके जीवन में सदैव खुशियाँ और समृद्धि हो.

7. भगवान राम की कृपा सदैव आपके साथ रहे, और आपका जीवन सफलता से भरा रहे. रामनवमी की शुभकामनाएं!

8. रामनवमी के पावन अवसर पर, आपके जीवन में धर्म की जीत हो, और आप हमेशा सच्चे मार्ग पर चलें।

9. रामनवमी के इस पावन पर्व पर, आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे.

10. भगवान राम की कृपा सदैव आप पर बनी रहे. रामनवमी की आपको ढेरों शुभकामनाएं!

calender
17 April 2024, 06:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो