Ram Navami 2024: देशभर में आज रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. ये दिन भगवान राम के साथ साथ उनके भक्तों के लिए भी बहुत खास होता है. रामनवमी का दिन भगवान राम के जन्म का दिन है, यह शुभ अवसर, हर साल जो चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पड़ता है. इस मौके पर अयोध्या में रामलला के 'सूर्य अभिषेक' का पूरे देश को इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है.
राम नवमी के अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर में सूर्य की किरणें 'सूर्य तिलक' के रूप में राम लला के माथे पर पड़ीं. नए मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली राम नवमी थी, जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
रामनवमी के खास मौके पर आज दोपहर 12 से 12:15 के बीच रामलला का सूर्य तिलक का समय दिया गया था. वाल्मीकि रामायण के अनुसार त्रेतायुग में इसी मुहूर्त में प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था. आज भगवान राम की पूजा करने के लिए करीब ढाई घंटे का मुहूर्त है जो सुबह 11.05 बजे से दोपहर 1.35 बजे तक रहेगा.
First Updated : Wednesday, 17 April 2024