Relationship Tips: ये 4 रत्न आपकी लव लाइफ को तुरंत बना देंगे खुशहाल, रिश्तों में घुल जाएगी गुड़ जैसी मिठास

Relationship Tips: हर व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन और लव लाइफ में खुशियां चाहता है. अपने साथी के साथ उसका रिश्ता मजबूत हो और दोनों आपसी प्रेम के साथ आगे बढ़ें. यह हर किसी की चाहत होती है. ऐसी इच्छाओं की पूर्ति के लिए करें कुछ उपाय...

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Love Life Gemstones: आजकल के रिश्तों में तनाव और दूरियां बढ़ती जा रही हैं. शादी के रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ रत्नों को बेहद प्रभावी बताया गया है. ये रत्न न केवल प्रेम संबंधों को मजबूत करते हैं, बल्कि दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने में भी सहायक होते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 4 रत्नों के बारे में जो आपकी लव लाइफ को खुशहाल बना सकते हैं.

1. रोज क्वार्ट्ज (Rose Quartz)

रोज क्वार्ट्ज को 'लव स्टोन' भी कहा जाता है. यह गुलाबी रंग का रत्न प्रेम और रोमांस का प्रतीक है. इसे धारण करने से रिश्तों में प्यार बढ़ता है और भावनात्मक संबंध मजबूत होते हैं.

कैसे धारण करें:-

  1. चांदी या प्लैटिनम में जड़वाकर धारण करें.
  2. इसे शुक्रवार को दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में पहनना शुभ होता है.
  3. धारण करने से पहले गंगाजल से शुद्ध करें और 'ॐ शुक्राय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

2. एमेथिस्ट (Amethyst)

एमेथिस्ट को रिश्तों में भावनात्मक स्थिरता और मानसिक शांति लाने वाला रत्न माना जाता है. यह शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने में मदद करता है.

कैसे धारण करें:-

  1. चांदी या प्लैटिनम में जड़वाकर मध्यमा उंगली में धारण करें.
  2. इसे शनिवार को सूर्यास्त के समय पहनना शुभ माना जाता है.
  3. 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

3. गार्नेट (Garnet)

गार्नेट गहरे लाल रंग का रत्न है, जो जुनून और समर्पण का प्रतीक है. यह रत्न रिश्तों में रोमांस और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है.

कैसे धारण करें:-

  1. इसे चांदी, तांबा या सफेद सोना में जड़वाकर पहनें.
  2. अनामिका या सबसे छोटी उंगली में रविवार या मंगलवार को पहनना शुभ माना जाता है.
  3. धारण से पहले 'ॐ रां राहवे नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

4. सिट्रीन (Citrine)

सिट्रीन एक पीले रंग का रत्न है जो सकारात्मकता और उत्साह का प्रतीक है. इसे धारण करने से लव लाइफ में नई ऊर्जा आती है और संबंधों में मिठास घुलती है.

कैसे धारण करें:-

  1. इसे सोने, चांदी या पीतल की अंगूठी में जड़वाकर दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में पहनें.
  2. गुरुवार को पहनना शुभ माना जाता है.
  3. 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.


बहरहाल रोज क्वार्ट्ज, एमेथिस्ट, गार्नेट और सिट्रीन जैसे रत्न लव लाइफ को खुशहाल और संतुलित बनाने में मदद कर सकते हैं. इन्हें धारण करते समय उचित विधि और मंत्रों का पालन करना जरूरी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां बताना जरूरी है कि हम किसी भी जानकारी कि पुष्टि नहीं करते हैं. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

calender
08 January 2025, 07:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो