Love Life Gemstones: आजकल के रिश्तों में तनाव और दूरियां बढ़ती जा रही हैं. शादी के रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ रत्नों को बेहद प्रभावी बताया गया है. ये रत्न न केवल प्रेम संबंधों को मजबूत करते हैं, बल्कि दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने में भी सहायक होते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 4 रत्नों के बारे में जो आपकी लव लाइफ को खुशहाल बना सकते हैं.
1. रोज क्वार्ट्ज (Rose Quartz)
रोज क्वार्ट्ज को 'लव स्टोन' भी कहा जाता है. यह गुलाबी रंग का रत्न प्रेम और रोमांस का प्रतीक है. इसे धारण करने से रिश्तों में प्यार बढ़ता है और भावनात्मक संबंध मजबूत होते हैं.
कैसे धारण करें:-
2. एमेथिस्ट (Amethyst)
एमेथिस्ट को रिश्तों में भावनात्मक स्थिरता और मानसिक शांति लाने वाला रत्न माना जाता है. यह शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने में मदद करता है.
कैसे धारण करें:-
3. गार्नेट (Garnet)
गार्नेट गहरे लाल रंग का रत्न है, जो जुनून और समर्पण का प्रतीक है. यह रत्न रिश्तों में रोमांस और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है.
कैसे धारण करें:-
4. सिट्रीन (Citrine)
सिट्रीन एक पीले रंग का रत्न है जो सकारात्मकता और उत्साह का प्रतीक है. इसे धारण करने से लव लाइफ में नई ऊर्जा आती है और संबंधों में मिठास घुलती है.
कैसे धारण करें:-
बहरहाल रोज क्वार्ट्ज, एमेथिस्ट, गार्नेट और सिट्रीन जैसे रत्न लव लाइफ को खुशहाल और संतुलित बनाने में मदद कर सकते हैं. इन्हें धारण करते समय उचित विधि और मंत्रों का पालन करना जरूरी है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां बताना जरूरी है कि हम किसी भी जानकारी कि पुष्टि नहीं करते हैं. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.) First Updated : Wednesday, 08 January 2025