शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए करें ये महाउपाय, हर संकट का होगा नाश

Shani Dev: दुनियाभर का हर व्यक्ति चाहता है कि शनिदेव उससे प्रसन्न रहें, लेकिन कुछ आदतें ऐसी भी हैं जिनकी वजह से शनिदेव नाराज हो सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में इन्हीं आदतों के बारे में जानकारी देंगे.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Shanidev Upset Signs: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता और कर्मफल दाता माना गया है. वे व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं और उसी के अनुसार फल देते हैं. कहा जाता है कि अगर शनिदेव किसी पर मेहरबान हो जाएं, तो साधारण व्यक्ति भी राजा बन सकता है. वहीं, अगर वे नाराज हो जाएं, तो राजा भी रंक बन जाता है. उनकी नाराजगी से व्यक्ति को स्वास्थ्य, धन और समाज से जुड़े अनेक कष्टों का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर आपको यह पता लगाना हो कि शनिदेव आपसे नाराज हैं या नहीं, तो आपको कुछ संकेतों पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही, उनकी कृपा पाने के उपाय भी जानने चाहिए. तो चलिए हम आपको इससे जुड़े कुछ उपाय बताते हैं...

शनिदेव की नाराजगी के 7 प्रमुख संकेत

1) घर की दीवारों में दरारें :  अगर आपके घर की दीवारों में बिना किसी स्पष्ट कारण के दरारें आने लगें, तो यह शनिदेव की नाराजगी का संकेत हो सकता है.

2) चीटियों का बढ़ना : घर में अचानक चीटियों का अधिक संख्या में दिखना शनिदेव के अशुभ प्रभाव का प्रतीक है.

3) मकड़ी का जाला : अगर आपके घर के कोनों में बार-बार मकड़ी का जाला लग रहा है, तो यह शनिदेव की नाराजगी का सूचक हो सकता है.

4) पीपल के पेड़ का उगना : घर के आसपास अचानक से पीपल का पेड़ उगना भी शनिदेव के अशुभ प्रभाव का संकेत है.

5) काली बिल्ली का बार-बार दिखना : अगर आपके घर में काली बिल्ली का बार-बार आना या दिखना शुरू हो जाए, तो इसे हल्के में न लें.

6) कानूनी मामले और हार : कोर्ट-कचहरी के मामलों में बार-बार हार का सामना करना भी शनिदेव की नाराजगी का प्रतीक हो सकता है.

7) ऑफिस में तनाव : कार्यस्थल पर सहकर्मियों और बॉस के साथ बार-बार विवाद होना, शनिदेव के अशुभ प्रभाव का संकेत हो सकता है.

शनिदेव को प्रसन्न करने के सरल उपाय

आपको बता दें कि अगर आपको लगता है कि शनिदेव आपसे नाराज हैं, तो उनकी कृपा पाने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं. खासतौर पर शनिवार के दिन इन उपायों को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

1) पीपल की पूजा करें

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं और जल या दूध अर्पित करें.

2) दान करें

काले रंग की वस्तुएं जैसे काली दाल, काले जूते, काले कपड़े आदि का दान करें.

3) सरसों के तेल का अभिषेक

शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं और उनके सामने तेल का दीपक जलाएं.

मंत्र जाप

प्रतिदिन ''ऊं शं शनैश्चराय नमः'' मंत्र का 108 बार जाप करें.

घोड़े की नाल का उपयोग

घोड़े की नाल से बनी अंगूठी पहनें या इसे घर के दरवाजे पर लटकाएं.

कुत्तों की सेवा करें

कुत्तों को भोजन कराएं और उनकी सेवा करें.

शिव जी की आराधना

नियमित रूप से शिव जी की पूजा करें, क्योंकि शिव जी की कृपा से शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं.

शनिदेव का आशीर्वाद, संकट से समाधान तक

इसके अलावा आपको बता दें कि शनिदेव की कृपा से जीवन में सफलता और समृद्धि पाई जा सकती है, लेकिन उनकी नाराजगी से बचने के लिए समय पर सही उपाय करना जरूरी है. याद रखें, शनिदेव केवल कर्म के आधार पर फल देते हैं. अच्छे कर्म करें और उनकी पूजा-अर्चना से उनका आशीर्वाद पाएं. 

(Disclaimer - यहां दी गई सभी जानकारी धर्म और विशेषज्ञों पर आधारित है, इंडिया डेली लाइव इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

calender
04 December 2024, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो