मंगलवार को बरसेगी बजरंगबली की कृपा, होगा हर संकट का नाश, बस कर लें ये छोटा-सा काम

Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करने से सभी दुखों और परेशानियों का नाश होता है. इस दिन सच्चे मन से की गई मनोकामनाएं बगरंगबली अवश्य पूरी करते हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Tuesday Remedies: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. इस दिन उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करने से जीवन की हर समस्या का समाधान मिलता है. अगर आप भी भय, आर्थिक समस्या, पारिवारिक तनाव या अन्य किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो इन आसान उपायों को अपनाकर बजरंगबली की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

आर्थिक संकट दूर करने के उपाय

आपको बता दें कि अगर आप आर्थिक परेशानियों से घिरे हैं, तो मंगलवार को 'ऊँ हं हनुमते नमः' मंत्र का 21 बार जाप करें. यह मंत्र आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और धन संबंधी समस्याओं का समाधान करेगा.

वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने का उपाय

वहीं आपको बता दें कि दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए मंगलवार को चमेली के तेल से भरे दीपक में लाल बत्ती जलाकर हनुमान जी के समक्ष रखें. इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें. यह उपाय रिश्तों में मिठास बढ़ाएगा.

कर्ज से मुक्ति का उपाय

बता दें कि कर्ज से परेशान लोग मंगलवार को 'ऋणमोचक मंगल स्तोत्र' का पाठ करें. इसके अलावा, इस दिन लेनदार को कर्ज की एक छोटी राशि चुकाएं. यह उपाय जल्द ही कर्ज से मुक्ति दिलाएगा.

पारिवारिक सुख-समृद्धि के उपाय

साथ ही अपने परिवार को बुरी नजर से बचाने के लिए मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर उसे हनुमान मंदिर में अर्पित करें. साथ ही, चमेली के फूलों की माला बनाकर भगवान को अर्पित करें.

डर और बाधा दूर करने का उपाय

अगर आपका बच्चा डरता है, तो हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें और उनके चरणों से लिया गया सिंदूर बच्चे के माथे पर लगाएं. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर करेगा.

संतान प्राप्ति का उपाय

इसके अलावा आपको बता दें कि संतान सुख के लिए लाल कपड़े में जटा वाला नारियल लपेटकर हनुमान जी को अर्पित करें और हनुमानाष्टक का पाठ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. यहां यह बताना जरूरी है कि हम किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं.)

calender
31 December 2024, 07:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो