2025 में आ सकती है सबसे भयानक सुनामी! डरा रही जापानी आर्टिस्ट रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी
जापानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी ने 1999 में एक किताब “The Future I Saw” लिखी, जिसमें कई भविष्यवाणियां की गई थी. जैसे प्रिंसेस डायना की मौत और कोविड-19 महामारी जो सच साबित हुई. अब उन्होंने 2025 में एक भीषण सुनामी की भविष्यवाणी की है, जो जापान समेत कई देशों को प्रभावित कर सकती है. यह किताब अब एक दुर्लभ कलेक्टर्स आइटम बन चुकी है.

दुनिया में कई रहस्यमयी लोगों ने समय-समय पर भविष्यवाणियां की हैं, लेकिन जापान की मशहूर मंगा कलाकार रियो तात्सुकी का नाम इन सबसे अलग है. उन्होंने कई सालों पहले अपनी एक किताब में कुछ ऐसी भविष्यवाणियां लिखी थी, जो अब तक सच साबित होती नजर आई हैं. चाहे वह प्रिंसेस डायना की मौत हो या कोविड-19 महामारी.
अब एक बार फिर रियो तात्सुकी चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने साल 2025 को लेकर एक डरावनी और चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. उनका दावा है कि जुलाई 2025 में एक भीषण सुनामी आएगी, जो न सिर्फ जापान बल्कि फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया जैसे कई देशों को तबाह कर देगी.
कौन हैं रियो तात्सुकी?
जापान की रियो तात्सुकी ने 1975 में बतौर मंगा कलाकार अपना करियर शुरू किया था. लेकिन 1980 के बाद उन्हें बार-बार भविष्य से जुड़े सपने आने लगे. उन्होंने इन सपनों को एक "ड्रीम डायरी" में नोट करना शुरू किया और फिर 1999 में एक मंगा बुक प्रकाशित की—“The Future I Saw” यानी "जो भविष्य मैंने देखा". इस किताब में लिखी कई भविष्यवाणियां किताब छपने के बाद सच साबित हुईं. यही वजह है कि अब यह किताब दुनियाभर में रेयर कलेक्टर्स आइटम बन चुकी है.
पहले भी सही साबित हुईं भविष्यवाणियां
कोबे भूकंप (1995) और फ्रेडी मर्करी की मौत (1991) की भविष्यवाणी भी रियो की डायरी में पहले से मौजूद थी. प्रिंसेस डायना की मौत को लेकर उन्होंने 31 अगस्त 1992 को अपने नोट में लिखा था, “ダイヤナ?死んだ?” जिसका हिंदी मतलब “डायना? मरी?” है. ठीक 5 साल बाद, 31 अगस्त 1997 को डायना का निधन हो गया. कोविड-19 महामारी को लेकर उन्होंने लिखा था, “25 साल बाद, 2020 में एक अनजाना वायरस आएगा, जो अप्रैल में चरम पर होगा और 10 साल बाद फिर लौटेगा.”
2025 के लिए डरावनी भविष्यवाणी
अब रियो तात्सुकी की जो भविष्यवाणी सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वह है 2025 की सुनामी. उनके अनुसार, "जुलाई 2025 में एक भीषण सुनामी आएगी, जो 2011 की जापान सुनामी से तीन गुना ज्यादा खतरनाक होगी. यह जापान के साथ-साथ फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया और अन्य देशों को भी प्रभावित करेगी.” इस भविष्यवाणी ने लोगों में दहशत फैला दी है, क्योंकि हाल ही में भूकंप और प्राकृतिक आपदाएं दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ती जा रही हैं. क्या रियो की यह भविष्यवाणी भी सच होगी?
किताब है अब बेहद दुर्लभ
रियो की किताब “The Future I Saw” साल 1999 में पब्लिश हुई थी और तब से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. यह किताब अब बाज़ार में उपलब्ध नहीं है और सिर्फ कुछ ही कलेक्टर्स के पास इसकी सेकंड हैंड कॉपी बची है.
क्या करें हम?
इस तरह की भविष्यवाणियों पर विश्वास करना या न करना आपके ऊपर है, लेकिन जब इतनी सारी बातें पहले ही सच हो चुकी हों, तो इसे पूरी तरह नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता.