Sardiya Navratri 2023: नवरात्र के दिनों में इस मंदिर में करते हैं रात दिन तंत्र साधना, आते हैं दूर देश-विदेश के तांत्रिक

Sardiya Navratri 2023: जिन लोगों को नवरात्रि का इतंजार था अब कुछ ही दिनों में उनका इतंजार खत्म होने वाला है. इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • जब भी कोई त्योहार आता है तो लोग अक्सर मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं.

Sardiya Navratri 2023: जब भी कोई त्योहार आता है तो लोग अक्सर मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं साथ ही वहां पर पूजा-पाठ करते हैं.तो वहीं भारत में ऐसे कई प्राचीन मंदिर भी हैं जो सदियो से चले आ रहे हैं और वहां पर इन दिनों में ही लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा होने लगती है और श्रद्धालु दूर देश-विदेश से यहां पर पूजा करने के लिए आते हैं. कई ऐसे लोग भी हैं जो केवल तंत्र साधना करने के लिए यहां पर आते हैं. 

आते हैं दूर देश-विदेश के तांत्रिक

मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह तंत्र सिद्धि का स्थान है. यहां वैदिक केसाथ तांत्रिक दोनों विधि से मां भगवती की पूजा अर्चना की जाती है. यह सिद्धि पीठ है. यहां बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं और यहां पर आने के बाद वह साधना करते हैं. नवरात्रि में पड़ोसी देश नेपाल के अलावा भारत के कई राज्यों से साधक आते हैं. इन दिनों में इस मंदिर में लाखों की संख्या में भीड़ जमा हुई नजर आती है.

नहीं है रोगी को इस मंदिर में दवा की जरूरत

इसके साथ ही पुजारी का मानना है कि जो भी व्यक्ति यहां पर सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. साथ ही कोई रोग ग्रसित और दवा का कोई असर नहीं हो पा रहा है तो ऐसे लोग यहां पर मां से अपनी मनोकामना मांगने आते हैं.

मां भगवती उनका कल्याण करती हैं साधक यहां नेपाल के अलावा बंगाल और कामाख्या जैसे राज्यों से भी आते हैं. जो भी तांत्रिक यहां पर तंत्र साधना करते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है.इस मंदिर में केवल दिन में तंत्र साधना नहीं की जाती है बल्कि रात में भी तांत्रिक अपनी तंत्र विद्या से साधना करते हैं.

calender
12 October 2023, 07:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो