Sawan Shivratri 2023: जानें कब है सावन की शिवरात्रि का व्रत, कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

Sawan Shivratri 2023: सावन के हर माह में मासिक शिवरात्रि आती है. लेकिन इस बार सावन का महीना 2 तक चलेगा जिसके चलते सावन में दो मासिक शिवरात्रि का संयोग बन रहा है.

calender

Sawan Shivratri 2023: मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना काफी पवित्र और भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इन दिनों भगवान शिव के भक्त चारों तरफ उनकी भक्ति में लीन होते हुएं दिख रहे हैं. सावन में शिव पूजा के लिए सोमवार, प्रदोष व्रत और सावन में आने वाली शिवरात्रि का दिन बहुत ही खास माना जाता है.

हर माह में मासिक शिवरात्रि आती है, लेकिन इस साल सावन में दो मासिक शिवरात्रि का संयोग बन रहा है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव का प्राकट्य हुए थे. शास्त्रों में ये भी कहा जाता है कि शिव जी देवी पार्वती के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे. आइए जानते हैं कि सावन शिवरात्रि का  शुभ मुहूर्त कब है?

शुभ मुहूर्त

सावन माह क चतुर्दशी तिथि आरंभ 15 जुलाई को शाम 8 बजकर 32 मिनट से चतुर्दशी तिथि समापन 16 जुलाई 2023 को रात 10 बजकर 8 मिनट पर होगा. मासिक शिवरात्रि व्रत तिथि 15 जुलाई को 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक

कैसे करें भगवान शिव की पूजा?

1. शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर साफ कपड़े पहनें.

2. उसके बाद गंगा जल से मंदिर या पूजा स्थल को साफ कर उसे शुद्ध कर लें.

3. भगवान की तस्वीर के सामने बेलपत्र-फूल, धूप-दीप आदि जरूर चढ़ाएं.

4. इसके साथ ही पूजा के दौरान भगवान शिव की चालीसा पाठ करना न भूलें.

5. शिव जी की आरती जरूर करें साथ ही भगवान शिव के मंत्रों का जाप आवश्यक करें.

जानें इस दिन का महत्व

सावन माह के शुरुआत से कांवड़ यात्रा शुरू होती है तो सावन शिवरात्रि खत्म हो जाती है. कांवड़िए पैदल यात्रा कर कांवड़ में गंगाजल भरकर लाते हैं. सावन शिवरात्रि के दिन उस जल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान शिव अपने भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं रखते हैं. First Updated : Wednesday, 12 July 2023