Sawan Somwar 2023: सावन का तीसरा सोमवार कल यानी 24 जुलाई को है सावन के सभी सोमवार पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. सावन के सोमवार सभी मनोरथों को पूर्ण करने वाले माने गई है. इस दिन लोग मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते है. सावन के सोमवार के दिन व्रत रखकर महादेव की अराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं.
इस बार का सावन का तीसरा सोमवार बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन रवि योग समेत 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा इस दिन शिव वास नंदी पर हैं जो कि रूद्राभिषेक के लिए बहुत शुभ है. ऐसे में आइए जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार पर शिव जी कैसे करें खुश.
सावन के तीसरे सोमवार अगर हो सके तो व्रत रहे अगर हो सके तो अपने समर्थ के अनुसार दान करें, इस दिन आप काला तिल, नमक, चावल आदि का दान कर सकते हैं, इससे भगवान खुश होंगे और उनके कृपा से साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन का दान करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं. सावन सोमवार पर जलाभिषेक का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि जलाभिषेक करने से देवों के देव महादेव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. First Updated : Monday, 24 July 2023