नवरात्रि का दूसरा दिन इन राशियों के लिए खास, पढ़ें आज का राशिफल

आज हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत का दूसरा दिन है. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से आने वाले भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है.आइए राशिफल से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Daily Horoscope : 10 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि लग जाएगी. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में अनुमान लगा सकते हैं. आज से हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज के दिन चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे. इसके साथ ही गुरु  मेष राशि में मौजूद हैं.बुध वक्री चाल चल रहे हैं. इसके साथ बुध अस्त भी हैं और मीन राशि में विराजमान हो गए हैं. आइए इन  ग्रहों की चाल से जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.

मेष राशि

बिजनेसमैन को थोड़ा संभलकर रहना होगा, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. नई पीढ़ी की महत्वाकांक्षी कंपलिट की निराशा है, लेकिन फिर भी आपको उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है और मेहनत करना है

वृषभ राशि
काम को लेकर व्यस्तता का माहौल रहेगा, आप अपने काम पर ही ध्यान दें तो अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा व्यक्ति किसी कंपनी से अनुबंध के आधार पर जुड़ा होता है, उसे अपना काम बहुत ईमानदारी से करना होता है. 

मिथुन राशि
रोजमर्रा के कामकाज के अलावा कार्यस्थल पर आपको कोई नया काम करने को मिल सकता है. जिसे वह पूरे मन से निभाएंगे. नौकरीपेशा व्यक्ति को ऐसे काम पर अधिक ध्यान देना होगा, जो काफी समय से पेंडिंग लिस्ट में शामिल है.

कर्क राशि
ऑफिस की किसी महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने का मौका मिल सकता है, खुद को तैयार रखें. नौकरीपेशा व्यक्ति को अगर काम धीरे-धीरे करने की आदत है तो इसे बदल लें और पूरी तरह सक्रिय होकर काम पूरा करें.

सिंह राशि
कार्यक्षेत्र में न चाहते हुए भी आपको ऑफिस की कई जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पड़ सकता है. नौकरीपेशा व्यक्ति को भाग्य के भरोसे बेकार नहीं बैठना चाहिए, उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने का रास्ता खुद ही खोजना होगा.

कन्या राशि
कार्यस्थल पर बॉस के सामने अपने ज्ञान का बखान करने से बचें अन्यथा यह आपको परेशानी में डाल सकता है. अगर नौकरीपेशा व्यक्ति को ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिलता है या उसकी मेहनत का फल नहीं मिलता है

तुला राशि
कार्यस्थल पर कार्य करते समय तकनीकी साधनों का प्रयोग करें, जिससे मेहनत और समय दोनों की बचत होगी. नौकरीपेशा व्यक्ति के कार्यस्थल पर स्थानांतरण तथा दूर राज्य में स्थानांतरण जैसी स्थिति बन रही है. 

वृश्चिक राशि
कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ समन्वय उत्तम रहेगा. आपको काम में सफलता भी मिलेगी. लेकिन नौकरीपेशा व्यक्ति कार्यस्थल पर वही गलती दूसरी बार करने से बचें

धनु राशि
कार्यस्थल पर आप ऑफिस का काम बिना किसी रुकावट के पूरा कर पाएंगे. नौकरीपेशा जातक को करियर के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी, कुछ नए अधिकार आपके हाथ आएंगे और आपका रुतबा भी बढ़ेगा. 

मकर राशि
यदि आप कार्यस्थल पर टीम लीडर हैं तो अपने सहकर्मियों पर सख्त नियम न थोपें, उनके साथ अपना रवैया ठीक रखें तभी वे पूरे मन से काम करेंगे. नौकरीपेशा व्यक्ति के करियर में कठिन परिस्थितियाँ उत्पन्न होती नजर आ रही हैं.

कुंभ राशि
कार्यस्थल पर कामकाज को लेकर नई जिम्मेदारियां लेने के लिए पूरी तरह तैयार रहें. पिछली जिम्मेदारियों के साथ-साथ नई जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं. बुधादित्य, गजकेसरी, विष्कुंभ योग बनने से बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है.

मीन राशि
कार्यस्थल पर पूरा दिन खुशियों से भरा रहेगा, जिससे सभी से खुश होकर बात करेंगे और काम भी पूरे मन से करेंगे. नौकरीपेशा व्यक्ति को ऑफिस की गोपनीयता बनाए रखने में मदद मिलेगी. 

calender
10 April 2024, 06:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो