आज के दिन ओणम, खास अवसर पर रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये संदेश

Happy Onam 2024 Wishes: केरल राज्य दक्षिण भारत में पड़ता है, जहां उत्सव मनाया जा रहा है, जिसका आज धूमधाम से समापन हो रहा है. केरल का सबसे प्रमुख त्योहार ओणम हर साल उत्साहित होकर मनाया जाता है. मलयालम कैलेंडर के मुताबिक श्रवण नक्षत्र को थिरु ओणम के रूप में मनाया जाता है और यह दस दिनों तक चलता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Happy Onam 2024 Wishes:  आज देशभर में दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक ओणम का त्योहार मनाया जा रहा है जो दक्षिणी भारतीयों की आस्था का मूल प्रतीक होता है। आज के दिन राज्य में माहौल खुशियों भरा होता है तो वहीं पर 10 दिनों से चल रहे त्योहार का समापन करते है। इस त्योहार के मौके पर घरों को फूलों से सजाया जाता है तो वहीं पर घर के आंगन में फूलों की रंगोली बनाकर पूजा करने की परंपरा होती है.

इस त्योहार के मौके पर वैसे तो कई प्रकार के पारंपरिक व्यंजनों का भोग बनाया जाता है लेकिन सबसे खास साद्या थाली मानी जाती है. यानि किसी भी व्यंजन को केले के पत्ते में परोसने की परंपरा. इन दिनों में फूलों से घर और आसपास की जगहों को सजाया जाता है और विशेष तैयारियां की जाती हैं. इस उत्सव में दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर मुंह मीठा कराया जाता है और शुभकामनाएं दी जाती हैं. आप भी ओणम की खास शुभकामनाएं अपने परिवार और दोस्तों को भेजकर इस खुशी को साझा कर सकते हैं.

1. घर को फूलों की रंगोली से सजाएं
स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं।
राजा महाबली का धूमधाम से करें स्वागत
ओणम का पूरे परिवार संग आनंद उठाएं।

2. ओणम के साथ जीवन में नई रोशनी आए
उन्नति के खुले नए रास्ते,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए
आपको और परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं।

3. ओणम के शुभ अवसर पर
आपके जीवन में खुशहाली आए,
अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि मिले
आपको और आपके पूरे परिवार को
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ओणम की शुभकामनाएं

4. ओणम के साथ ही जीवन में नई रोशनी आए
उन्नति के नए रास्ते खुलें,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं।

5. ओणम का त्योहार सिखाता है खुश होकर जीवन बीताना,
दुख को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाना।
मेरी कामना है आपके जीवन में भर जाएं ढेर सारी खुशियां,
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।

calender
15 September 2024, 07:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो