शनिदेव की कृपा चाहिए तो इन 5 गलतियों से बचें, नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान

शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है, जो व्यक्ति के कर्मों के आधार पर उसे फल देते हैं. यदि कोई गलत कर्म करता है या अनैतिक कार्यों में लिप्त होता है, तो शनिदेव उससे कुपित हो जाते हैं और उसका जीवन कष्टों से भर जाता है. शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए कुछ कार्यों से दूरी बनानी चाहिए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है, जो व्यक्ति के कर्मो के आधार पर उसे फल देते हैं.धर्म शास्त्रों और ज्योतिष में शनिदेव को सबसे कठोर ग्रहों में से एक माना गया है.अगर कोई व्यक्ति गलत कर्म करता है या अनैतिक कार्यों में लिप्त होता है, तो शनिदेव उससे कुपित हो जाते हैं और उसका जीवन कष्टों से भर जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि जब शनिदेव किसी से नाराज होते हैं, तो वह लाख उपाय करने के बाद भी उनसे राहत नहीं पा सकता.शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए कुछ कार्यों से हमेशा दूरी बनानी चाहिए, अन्यथा जीवन में आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.आइए जानते हैं, वे कौन-से काम हैं, जो शनिदेव को अप्रसन्न कर सकते हैं.

1. गरीबों और जरूरतमंदों का अपमान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिदेव उन लोगों से बहुत नाराज होते हैं जो गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों का अपमान करते हैं या उनका शोषण करते हैं.यदि कोई व्यक्ति मजबूर और लाचार लोगों की मदद करने के बजाय उनका अपमान करता है, तो शनिदेव उस पर अपनी क्रूर दृष्टि डालते हैं और उसका जीवन दुखों से भर जाता है.

2. धोखा देना और छल-कपट करना

जो लोग दूसरों को धोखा देते हैं, बेईमानी से पैसा कमाते हैं, छल-कपट से अपना काम निकालते हैं, शनिदेव उनसे कभी प्रसन्न नहीं होते.ऐसे लोगों को जीवन में बार-बार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें धन हानि के साथ-साथ अपमान भी झेलना पड़ता है.

3. साफ-सफाई का ध्यान न रखना

शनिदेव को गंदगी बिल्कुल पसंद नहीं है.जो लोग अपने घर और आसपास की जगह को साफ-सुथरा नहीं रखते, उन्हें शनिदेव के प्रकोप का सामना करना पड़ता है.इन लोगों को मानसिक अशांति, पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.इसलिए, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

4. जानवरों के प्रति क्रूरता

शनिदेव की सवारी कुत्ता है और वे पशु-पक्षियों से प्रेम करते हैं.जो लोग बेजुबान जानवरों को परेशान करते हैं, उन्हें मारते-पीटते हैं या उनके साथ क्रूरता से पेश आते हैं, वे शनिदेव के प्रकोप के शिकार हो जाते हैं.ऐसे लोगों के जीवन में कभी सुख-शांति नहीं रहती और वे हमेशा किसी न किसी संकट से घिरे रहते हैं.

5. बड़ों का अपमान और झूठ बोलना

जो लोग अपने माता-पिता, बुजुर्गो और गुरुओं का अनादर करते हैं, उन्हें शनिदेव कभी माफ नहीं करते.झूठ बोलने और गलत मार्ग अपनाने वाले लोगों को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.ऐसे लोग चाहे कितनी भी तरक्की कर लें, अंततः उन्हें शनिदेव के कोप का शिकार होना ही पड़ता है.

कैसे करें शनिदेव को प्रसन्न?

1. जरूरतमंदों की मदद करें और हमेशा सत्य के मार्ग पर चलें.

2. शनिवार को शनिदेव के मंत्रों का जाप करें और काले तिल, सरसों का तेल और उड़द दाल का दान करें.

3. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने घर व कार्यस्थल को स्वच्छ रखें.

4. जानवरों के साथ दयालुता से पेश आएं और विशेष रूप से कुत्तों को खाना खिलाएं.

5. शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

यदि आप चाहते हैं कि शनिदेव की कृपा बनी रहे और जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट न आए, तो इन गलतियों से बचें और धर्म के मार्ग पर चलें. 

calender
04 April 2025, 03:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag