Shani Dosh: जानिए क्या है कुंडली में शनि दोष का कारण, इसके लक्षण और उपाय?

Shani Dosh: अक्सर आपने लोगो को यह कहते हुए सुना होगा कि कुंडली में शनि दोष है, जिसकी वजह से आपके बनते काम बिगड़ रहे रहे हैं, और उसको ठीक करने के लिए न जाने क्या कुछ नहीं करने लगते, लेकिन क्या आपको मालूम है कि शनि दोष आखिर होता कैसे है तो आइये जानते हैं -

हाइलाइट

  • पत्नी का अपमान करने या फिर उसके साथ अभद्र बर्ताव करने से भी शनि का कुंडली पर गहरा प्रभाव पड़ता है

Kundli Mein Shani Dosh Ke Lakshan Aur Upay: हमारे जीवन पर ग्रहों का काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. जैसे कुंडली में ग्रहों कि चाल, उसकी दशा और दिशा यह जीवन के लिए काफी प्रभावी होता है. जो कई प्रकार की घटनाएं उत्पन्न कर सकती हैं, यह घटनाएं अच्छी भी हो सकती हैं औप बुरी भी हो सकती हैं. जिनको हम शुभ - अशुभ भी कहते हैं. इसी श्रेणी में आज हम आपको बताएंगें शनि दोष के बारे में, जिसके कुंडली में होने से कैसे जीवन में अशांति खड़ी हो जाती है. 


ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार आज हम जानते हैं कि क्या है शनि दोष के कई लक्षण और इसके बचाव के बारे में- 

क्या है शनि दोष- 

* आपको बता दें कि शनि देन का क्रोधित होने और ग्रह से दंडनायक देवता हो जाना शनि दोष कहलाता है. 

* शनि देव का किसी भी राशि में न्यायकर्ता के रुप में जगह ले लेना भी शनि दोष कहलाता है.

जानिए कब लगता है शनि दोष?

* जब शनि वक्री कुंडली में विराजमान हो जाए और शनि का स्थान नीच हो जाए तो वह शनि दोष लग जाता है. 

* इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी जीव की हत्या कर देता है तो उसकी कुंडली में भी शनि दोष लग जाता है. 

* पत्नी का अपमान करने या फिर उसके साथ अभद्र बर्ताव करने से भी शनि का कुंडली पर गहरा प्रभाव पड़ता है.

शनि पूजा के दौरान की गई किसी भी तरह की भूल की वजह से शनि दोष होनो के चांस होते हैं. 

जानिए क्या हैं शनि दोष के लक्षण?

* 'आंखों' का समय से पहले ही कमजोर हो जाना.

* कम उम्र में ही बालों का अधिक झड़ जाना.

* हर समय सिर दर्द होना.

* भगवान से दूर होने का मन में विचार आना.

* नकारात्मक सोच होना.

* बुरी आदत लगना जैसे - छल, कपट आदि करना. 

* हद से ज्यादा आलसी हो जाना.

उपाय- 

* 'शनिवार' के दिन भगवान 'शनिदेव' को सरसों का तेल चढ़ाएं.

* शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर में उड़द की दाल चढ़ाएं.

* शनिवार के दिन शनि महाराज को शमी का अपुधा लगाएं.

* शनिवार के दिन 'शमी के पौधे' की पूजा करनी चाहिए. 

* हर रोज बुजुर्गो की सेवा करनी चाहिए. 

calender
21 July 2023, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो