Shani Challa Wearing Rules : मान्यताओं शनि देव कर्मों का देवता कहा जाता है. शनि देवता ग्राहों के दंडाधिकारी भी कहे जाते हैं. यानि व्यक्ति के शुभ और अशुभ कर्मों के अनुसार ही इसे फल मिलता है. अगर किसी व्यक्ति पर शनि गृह लगा हुआ है तो उसे कुछ उपायों को अपना कर दूर कर सकते है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक लोहे का छल्ला पहन कर शनि दोष को कम कर सकते हैं. यह लोहा का छल्ला घोड़े की नाल या नाव के कील से बना होता है. जानकारी के अनुसार इन लोहे के बनें छल्ले शनि की पीड़ा को कम करे मददगार होता है. शनिवार के दिन सुबह में लोहे के छल्ले को एक कटोरी में सरसों का तेल डालकर उसमें डुबो दें. फिर शाम हो पानी से इस साफ कर लें. इसके लिए शनैश्च्यराय नम: मंत्र का 108 बार जाप करेंय फिर इसे दाएं या बाएं हाथ के बीच की उंगली में पहन लें.