Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2023: दुनियाभर में 15 अक्टूबर से नवरात्र के सभी दिनों को काफी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में आज मां का तीसरा दिन है आज के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा- अर्चना की जाती है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-पाठ की जाती है.

Shardiya Navratri 2023: 17 अक्टूबर आज नवरात्र का तीसरा दिन है. माता के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि माता पार्वती ही मां चंद्रघंटा के नाम से जानी जाती हैं. हिंदू धर्म में नवरात्र के सभी दिनों के महत्व को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है इन दिनों माता के सभी मंदिरों में माता के भक्तों की भीड़ भारी संख्या में नजर आती है इतना ही नहीं माता के दर्शन के लिए दूर देश-विदेश से भी लोग यहां पर आते हैं.

शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-पाठ की जाती है. आप ने कई बार देखा होगा कि अक्सर पूजा- पाठ के दौरान लोगों से कई तरह की गलतियां हो जाती हैं. जिसके वजह से मां नाराज हो जाती हैं. माता की पूजा करने के लिए सबसे आप सुबह जल्दी उठने की आदत डाले साथ ही पूजा-पाठ समय से करें.

कैसे करें पूजा

1. सबसे पहले स्नान कर लें.

2. पूजा स्थल पर गंगाजल से छिड़काव करें.

3. इसके बाद मां का ध्यान करते हुए 5 घी के दीपक जलाएं.

4. इसके बाद मां को सफेद कमल और पीले गुलाब के फूल अर्पित करें.

5. फूल अर्पित करने के बाद रोली अक्षत और पूजा सामग्री चढ़ांए संध्या के समय कपूर और दीपक से मां की आरती करें.

6. आरती करने के दौरान घर में शंख और घंटा अवश्य बजाएं.

7. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति आती है.

8. इसके बाद जब भी आप माता का भोग लगाएं तो केसर की खीर दूध से बनी मिठाई का भोग लगाकर पूजा संपन्न करें. इसके बाद मां चंद्रघंटा की कथा, दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

calender
17 October 2023, 07:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो