Shardiya Navratri 2023: नवरात्र के 8वें दिन मां महागौरी की ऐसे करें पूजा, माता भरेंगी भंडार 

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के आंठवे दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. आदिशक्ति श्रीदुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी को माना जाता है.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के आंठवे दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. आदिशक्ति श्रीदुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी को माना जाता है. मां महागौरी का रंग अत्यंत गौर वर्ण है इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि अपनी कठिन तपश्या से मां ने गौर वर्ण प्राप्त किया था.

तभी से इन्हें उज्जवला स्वरूपा महागौरी, धन ऐश्वर्य प्रदायिनी, चैतन्यमयी त्रैलोक्य पूज्य मंगला, शारीरिक मानसिक और सांसारिक ताप का हरण करने वाली माता महागौरी का नाम दिया गया. मां के इस रूप की पूजा करने से भग्तों के सकल मनोरथ पूर्ण होते हैं. इस वीडियो में जानिए पूजा करने के सर्वोत्तम तरीके के बारे में. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो