Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के 9 रंग, जानिए हर दिन का महत्व

Shardiya Navratri 2024 Colours: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस बार 3 अक्टूबर से हो रही है जो से 12 अक्टूबर को समाप्त होगी. यह त्योहार 9 दिनों तक चलता है. इन 9 दिनों में 9 रंगों का विशेष महत्व है. तो चलिए नवरात्रि के नौ दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है जानते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Shardiya Navratri 2024 Colours: शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म का बेहद महत्वपूर्ण पर्व है. यह त्योहार 9 दिन तक चलता है और दशहरा के उत्सव के साथ समाप्त होता है. इस त्यौहार के दौरान भक्त देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद मांगते हैं. इस त्योहार में रंगों का खास महत्व होता है. शास्त्रों के मुताबिक हर दिन के लिए एक रंग निर्धारित होता है. नवरात्रि के दौरान हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने का चलन है. ये रंग दुर्गा के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

नवरात्रि में पहले दिन से लेकर 9वें दिन मां दुर्गा के अलग-अलग 9 रूपों की पूजा होती है. इन 9 दिनों के लिए भक्‍त अलग-अलग रंगों के वस्‍त्र पहनते हैं. ऐसा करने से आपको मां दुर्गा के सभी 9 रूपों का आशीर्वाद और कृपा प्राप्‍त होती है.

 शारदीय नवरात्रि में 9 रंगो का महत्व

इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर यानी गुरुवार से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्‍थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा होती है. हिमालय की पुत्री होने की वजह माता को नारंगी और श्‍वेत रंग सबसे प्रिय है. ऐसे में इस दिन श्वेत रंग या नारंगी रंग का कपड़ा ही पहनें.

नवरात्री के दूसरे दिन हरा रंग का महत्व है. इस दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा होती है. कहा जाता है कि इस दिर हरे रंग का कपड़ा पहनकर पूजा करने से माता रानी वंश वृद्धि का आशीर्वाद देती है. साथ ही तरक्की का रास्ता भी खुलता है.

 तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. इस दिन भूरे रंग का खास महत्व है. इस दिन पूजा करते समय भूरे रंग का कपड़ा पहनना चाहिए. ऐसा करने से माता प्रसन्न होती है और सुखद जीवन का आशीर्वाद देती हैं.

 नवरात्रि के चौथ दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनकर मां कूष्मांडा का पूजन करना चाहिए. इस रंग से ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

 नवरात्रि के चौथे दिन नारंगी रंग का महत्व है क्योंकि इस दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. नारंगी रंग माता का पसंदीदा रंग है ऐसे में इस दिन इसी रंग का कपड़ा पहकर माता की पूजा अर्चना करें.

 शारदीय नवरात्री के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा होती है. इस दिन पूजा के लिए सफ़ेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए. सफेद रंग शुद्धता और शांति का प्रतीक है.

 छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा के लिए लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. लाल रंग मां दुर्गा का सबसे प्रिय रंग है. ये प्रेम, उत्साह का प्रतीक है.

 सातवां दिन मां कालरात्रि माता की पूजा होती है. इस दिन नीले रंग का खास महत्व है. मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए  नीले रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.

 वहीं आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. ऐसा करने से माता प्रसन्न होती हैं और सुख, समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

 नौवां और आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन बैंगनी रंग का खास महत्व है. नवदुर्गा की पूजन में बैंगनी रंग का प्रयोग करने से भक्तों को समृद्धि एवं सम्पन्नता की प्राप्ति होती है.

calender
28 September 2024, 05:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो