भारत के सभी बड़े शहरों में नजर आया 'शव्वाल' का चांद, 31 मार्च को ईद मनाने का एलान

देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत भारत के लगभग सभी शहरों में शव्वाल का चांद नजर आ गया है. ऐसे में कल यानी 31 मार्च को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी. इसको लेकर शहर के हिसाब से मौलाना एलान कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से लेकर भारत के सभी बड़े शहरों में ईद का चांद आज नजर आया है. 

Eid on 31st March: लखनऊ सहित कई शहरों में ईद का चांद दिखाई दिया है, जिसके बाद 31 मार्च को देशभर में ईद-उल-फितर मनाने का ऐलान किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने चांद दिखने की पुष्टि की और बताया कि कल, यानी 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों में चांद दिखने की पुष्टि हो चुकी है. रविवार शाम को नई दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु, नोएडा, कोलकाता, चेन्नई, पटना और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में ईद का चांद देखा गया. इसके साथ ही शव्वाल महीने की शुरुआत हुई और रमजान का पवित्र महीना समाप्त हुआ. शव्वाल इस्लामी कैलेंडर का दसवां महीना है, जो रमजान के खत्म होने के बाद आता है.

भारत में ईद की रहती है धूम

ईद-उल-फितर मुस्लिम समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं, इसके साथ ही अल्लाह की इबादत करते हैं. ईद का दिन इस माहौल का समापन करता है, जब लोग खुशी के साथ अपने परिवार और दोस्तों से मिलते हैं. इस दिन विशेष रूप से नए कपड़े पहनने, एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने और भाईचारे का संदेश फैलाने की परंपरा है. यह पर्व प्यार, शांति और समृद्धि का प्रतीक होता है और इसे पूरी दुनिया में उल्लास और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

मुसलमानों में ईदी देने की परंपरा

ईद के दिन, खासतौर पर मीठे पकवान जैसे सेंवई और अन्य मिठाइयों का सेवन किया जाता है. मेहमानों का स्वागत सेंवई से किया जाता है, और एक-दूसरे को ईदी दी जाती है. इस दिन मुसलमानों का उत्साह और खुशी देखते ही बनती है, क्योंकि यह दिन बच्चों और वयस्कों के लिए समान रूप से खास होता है.

सऊदी अरब में आज ही मनाई जा रही ईद

वहीं, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित मध्य पूर्व के देशों में भी आज ईद मनाई जा रही है, क्योंकि वहां शनिवार देर शाम चांद दिखाई दिया था. वहां चांद का दिखना रमजान के अंत और ईद के आने का संकेत है.

calender
30 March 2025, 09:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो