Shukrawar puja : शुक्रवार को पूजा करते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान, होगा घर में सुख-शांति का वास
Shukrawar puja : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है साथ ही कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से आज के दिन माता लक्ष्मी के पूजा करते हैं उनके पास कभी धन की कमी नहीं हो पाती है.
हाइलाइट
- : शुक्रवार को दो देवी का दिन माना जाता है पहला संतोषी माता का और दूसरा माता लक्ष्मी का,
Shukrawar puja : शुक्रवार को दो देवी का दिन माना जाता है पहला संतोषी माता का और दूसरा माता लक्ष्मी का आज के दिन दोनों की पूजा की जाती है साथ ही अधिकतर लोग माता लक्ष्मी के लिए व्रत रखते हैं तो वहीं कई लोग माता संतोषी के लिए व्रत रखते हैं. हिंदू धर्म में कुछ दिन ऐसे हैं जिन्हें अधिकतर खास माना जाता है. माता लक्ष्मी और माता संतोषी को प्रसन्न करने के लिए बेहद आसान उपाय किए जाते हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं दो पूजा के दौरान कुछ गलतियां कर देते हैं जिससे माता की कृपा उनपर नहीं होती है.
माता लक्ष्मी की पूजा
जो महिलाएं या पुरुष आज के दिन व्रत रखने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले उन्हें स्नान करने के बाद माता लक्ष्मी की सच्चे मन से सुबह और शाम पूजा करें साथ ही उनका मन पसंद भोग आवश्य लगाएं.
मंत्रों का जाप
आद दिन पूजा के दौरान “ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” नटरों का जाप आवश्य करें.
सफेद चीजें
माता लक्ष्मी को सफेद रंग अधिक प्रिय है इसीलिए याद रहे जब भी आप माता लक्ष्मी के लिए व्रत रखती हैं तो उनके मन पसंद रंग के कपड़े पहनने चाहिए. साथ ही पूजा के वक्त सफेद फूल चढ़ाना न भूलें.
दान करें
दान करने के लिए आज दिन काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि जो महिलाएं या पुरुष आज के दिन व्रत करते हैं उन्हें जरूरतमदों को दान आवश्य करना चाहिए साथ ही चींटियों और गाय माता को आटा खिलाना चाहिए.
Disclaimer: यहां पर मौजूद जानकारी के लिए Thejbt.com किसी भी प्रकार की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को प्रयोग में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।