Surya And Shukra Sanyog 2023: हमारे जीवन में ग्रहों का विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह समय - समय पर गोचर करते रहते हैं अर्थात् अपना स्थान बदलते रहते हैं. ग्रहों के इन्हीं गोचर का असर सभी राशि का जातकों पर शुभ और अशुभ देखने को मिलता है. 18 अक्टूबर को सूर्य गोचर करके तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं 3 नवंबर को शुक्र गोचर करके कन्या राशि मों प्रवेश कर गए हैं. आपको बता दें कि अब शुक्र कन्या राशि में नीच का है तो वहीं सूर्य तुला राशि में नीच स्थान पर बैठा है जिसे 500 सालों बाद नीच भंग राज योग बन रहा हैं, ऐसा होने से क्या होता है जानने के लिए हमारे इस वीडियो को पूरा देखें.