Surya Grahan 2024: इस लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए समय
Surya Grahan 2024: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रहने वाला है. ग्रहण के दौरान कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें भूलकर भी कर नहीं करना चाहिए.
Surya Grahan: देश में साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत जल्द लगने वाला है. 9 मार्च को चैत्र नवरात्र शुरू होने वाला है. उससे एक दिन पहले 8 अप्रैल को साल का पहला सर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. ऐसा योग पूरे 54 साल बाद बनने जा रहा है. बता दें सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है. सूर्य ग्रहण रात 9.12 बजे से मध्य रात्रि 1.25 बजे तक रहेगा. यानी पूरे 4 घंटे 25 मिनट तक सूर्य ग्रहण की अवधि रहने वाली है. इस दौरान कुछ काम ऐसे होते है जिन्हें नहीं करना चाहिए.
क्या होगा सूतक काल?
इस बार सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल नहीं लगेगा. ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. इस दौरान पर दान कर सकते हैं, इससे पुण्य की प्राप्ति होगी. सू्र्य ग्रहण सोमवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और 9 अप्रैल को सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा. इसलिए सूर्य ग्रहण की अवधि 12 घंटे की होगी. इस बार सूर्य ग्रहण अमेरिका, मध्य और दक्षिणी अमेरिकी, आयरलैंड के कुछ हिस्सों, ब्रिटेन और कनाडा में दिखेगा. सबसे पहले यह मैक्सिको के Mazatian शहर में नजर आएगा.
ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इस दौरान भोजम न पकाएं और न ही खाएं. इस वक्त राहु के प्रभाव से भोजन दूषित हो जाता है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज का सीधे तौर पर न देखें. इससे आंखों को नुकसान हो सकता है. सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान मंदिर के कपाट भी बंद रखे जाते हैं. ग्रहण के समय गलती से भी प्रतिमा को स्पर्श न करें और न ही पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में विषम परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है.