रविवार को ऐसे करें सूर्यदेव की पूजा, मान-सम्मान के साथ जीवन बनेगा खुशहाल जानें सही विधि

Surya Dev Pooja: सूर्य देव को तेज और ज्ञान का देवता कहा जाता है. इनकी पूजा करने से व्यक्ति को आयु, यश, बल सब कुछ प्राप्त होता है. आइए जानते हैं सूर्य देव की पूजा विधि.

calender

Surya Puja Niyam: रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार, सूर्य देव की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. विशेष रूप से रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

सूर्य देव पूजा विधि

रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करने के लिए निम्नलिखित विधि अपनाएं:-

  • प्रातः काल सूर्योदय से पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
  • तांबे के लोटे में जल लें और उसमें लाल फूल, अक्षत (चावल) और रोली मिलाएं.
  • सूर्य देव को पूर्व दिशा की ओर मुख करके अर्घ्य दें.
  • जल अर्पित करते समय सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें.
  • अर्घ्य देने के पश्चात जो जल भूमि पर गिरे, उसे अपने मस्तक पर लगाएं.

सूर्य देव मंत्र:-

ऊं आदित्याय नमः

ऊं घृणि सूर्याय नमः

ऊं भास्कराय नमः

रविवार के दिन वर्जित कार्य

  • तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा आदि का सेवन न करें.
  • काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.
  • पिता से विवाद करने से बचें, क्योंकि सूर्य पिता का कारक ग्रह है.
  • यदि रविवार का व्रत कर रहे हैं तो इस दिन नमक का सेवन न करें.

सूर्य देव पूजा के लाभ:-

  • सूर्य देव की कृपा से स्वास्थ्य बेहतर रहता है.
  • मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है।
  • पारिवारिक कलह समाप्त होते हैं.
  • ग्रह दोषों का निवारण होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.) First Updated : Sunday, 05 January 2025