होली 2025 पर इन राशियों की बदलेगी तकदीर, मगर इन लोगों के लिए संकट के संकेत!

इस बार यानी 2025 की होली पर चंद्र ग्रहण का संयोग बन रहा है, जो भले ही भारत में नहीं दिखेगा, लेकिन सभी राशियों पर असर डालेगा. कुछ राशियों के लिए ये ग्रहण करियर, व्यापार और धन लाभ के योग लेकर आएगा, जबकि कुछ को सावधानी बरतने की जरूरत होगी. ऐसे में जानते हैं कि होली पर लगना वाले चंद्र ग्रहण किसके लिए अच्छा और बुरा हो सकता हैं.

रंगों का त्योहार होली इस साल 14 मार्च को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. लेकिन इस बार ये खास अवसर खगोलीय घटना के कारण और भी रोचक बन गया है. दरअसल, होली के दिन ही साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. भले ही ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने वाला है. कुछ राशियों के लिए ये बेहद शुभ साबित होगा, तो कुछ को सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को सुबह 9:29 बजे से दोपहर 3:29 बजे तक रहेगा. भारत में ये दृश्य नहीं दिखेगा, इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. आइए जानते हैं कि इस ग्रहण का आपकी राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि – करियर में बड़ी सफलता

होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. इस दौरान करियर और कारोबार में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. साथ ही धन लाभ के योग भी बन सकते हैं.

वृषभ राशि – खुशियों की सौगात

वृषभ राशि के लोगों के लिए ये चंद्र ग्रहण खुशियों से भरपूर रहेगा. नौकरी और व्यवसाय में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी.

मिथुन राशि – तरक्की के योग

मिथुन राशि के लोगों को ये ग्रहण सफलता दिला सकता है. यदि आप किसी नई योजना पर काम कर रहे हैं, तो इस समय आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.

कर्क राशि – पारिवारिक तालमेल जरूरी

कर्क राशि के लोगों के लिए ये ग्रहण सामान्य रहेगा. हालांकि, पारिवारिक मामलों में तालमेल बनाकर चलना जरूरी होगा, वरना विवाद उत्पन्न हो सकता है.

सिंह राशि – व्यापार में धन लाभ

सिंह राशि के लोगों के लिए ये चंद्र ग्रहण धन लाभ लेकर आ सकता है. व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हो सकता है, लेकिन किसी भी विवाद में न पड़ने की सलाह दी जाती है.

कन्या राशि – आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

कन्या राशि के लिए ये ग्रहण बेहद शुभ साबित होगा. इस दौरान व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

वृश्चिक राशि – बदलाव का समय

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ये ग्रहण कई बदलाव लेकर आएगा. विशेष रूप से व्यापार में नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें.

धनु राशि – परिश्रम से मिलेगी सफलता

धनु राशि वालों के लिए ये ग्रहण शुभ रहेगा. व्यावसायिक कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

मकर राशि – रुका हुआ धन मिलेगा

मकर राशि के लिए ये ग्रहण धन लाभ के योग बना रहा है. अटके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं, लेकिन पारिवारिक विवाद से बचने की जरूरत होगी.

कुंभ राशि – नई योजनाओं का समय

कुंभ राशि के लोगों के लिए ये ग्रहण सामान्य रहेगा. आत्मविश्लेषण करें और नई योजनाओं पर काम करें. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

मीन राशि – आर्थिक सुधार

मीन राशि के लिए ये ग्रहण बेहद शुभ रहेगा. धन लाभ होगा, मन प्रसन्न रहेगा और नई योजनाएं भी सफल हो सकती हैं.

calender
13 March 2025, 12:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो