उत्तर प्रदेश के आगरा का विश्व प्रसिद्ध पेठा अब प्रयागराज के महाकुम्भ में भी मिठास भर रहा है. आगरा से 501 किलोग्राम पेठा महाकुम्भ भेजा गया है, जहां इसे लाखों श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. एक बयान में यह जानकारी दी गयी.
बयान के मुताबिक, आमतौर पर पेठे की केवल एक या दो किस्मों की ही मांग होती है लेकिन महाकुम्भ के लिए 21 जायकों की एक प्रभावशाली श्रृंखला विशेष रूप से तैयार की गई है. इन किस्मों में पान पेठा, केसर पेठा और सफेद पेठा जैसे पसंदीदा पेटा शामिल हैं, साथ ही बर्फी पेठा, बटर बर्फी पेठा, चॉकलेट, संतरा और स्ट्रॉबेरी जैसे अनोखे जायके भी शामिल हैं. इसके अलावा पेठे के लड्डू भी भेजे गए हैं.
पेठा व्यवसायी राजेश अग्रवाल ने बताया, “राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आगरा से पेठा भी भेजा जा चुका है. चूंकि यह महाकुम्भ ऐतिहासिक है इसलिए इस आयोजन में शामिल होने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित करने के लिए पेठा भेजा गया है.”
उन्होंने कहा, “पेठा लंबे समय से धार्मिक समारोहों के दौरान प्रसाद का हिस्सा रहा है और भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है.” महाकुम्भ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक जारी रहेगा.
इस खबर को भाषा की सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है. JBT ने इसे संपादित नहीं किया है. First Updated : Thursday, 16 January 2025