‘सनातन वीमेन’ की महिलाओं ने पौधारोपण कर मनाई तीज...
पावन चिंतन धारा आश्रम के स्त्री प्रकल्प "सनातन वीमेन" द्वारा सनातन संस्कृति के पर्व हरियाली तीज को आज एक अलग तरीके से मनाया गया.
पावन चिंतन धारा आश्रम के स्त्री प्रकल्प "सनातन वीमेन" द्वारा सनातन संस्कृति के पर्व हरियाली तीज को आज एक अलग तरीके से मनाया गया.
यहाँ की सभी महिलाओं ने देवी पार्वती और भगवान शिव को समर्पण का उत्सव और प्राकृतिक सौन्दर्य (हरियाली) के इस त्योहार पर प्रकृति संवर्धन के लिए प्रकल्प की सदस्याओं द्वारा विवेकानंद ग्लोबल स्कूल तथा गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, गाजियाबाद में स्कूल के शिक्षकों और बच्चों के साथ गुड़हल, अमरुद, जामुन, कनेर, नींबू तथा बेलपत्र आदि के पौधे लगाए गए.
पौधारोपण उपरांत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उन्हें अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल करने का दायित्व सौंपा गया जिससे बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम का भाव उत्पन्न हो सके. इस पवित्र कार्य में दोनों स्कूलों के बच्चों और शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.