पत्नी की ये 8 आदतें बना देंगी पति को गरीब, तुरंत सुधार लें ये आदतें
अक्सर आर्थिक तंगी के कारण घरों में कलह का माहौल बन जाता है. महिलाओं द्वारा जानबूझकर की गई कुछ गलतियों के कारण घर में आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाता है. आइए विस्तार से जानते हैं.
हर पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही मजबूत और भरोसेमंद रिश्ता माना जाता है. पति-पत्नी दोनों के जीवन में उनके हर काम में मदद करना. हर पत्नी चाहती है कि उसका पति आर्थिक रूप से मजबूत हो और उसके पति को जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त हों. पति-पत्नी जीवन में एक-दूसरे के सच्चे साथी होते हैं इसलिए इसे जन्म-जन्मांतर का रिश्ता बताया गया है.
लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की महिलाओं की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो अनजाने में ही पति के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर देती हैं. महिलाओं की इन गलतियों के कारण उनके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास नहीं करती हैं. या फिर कड़ी मेहनत के बावजूद भी उनके घर में पैसों की कमी होने लगती है. किस्मत उनका साथ नहीं देती और फिर घर में कलह का माहौल बनने लगता है. जिससे दोनों के रिश्ते में दिक्कतें आने लगती हैं. तो महिलाएं अनजाने में कौन सी गलतियां कर बैठती हैं जिससे आर्थिक परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पत्नी को कौन सी आदतें सुधारनी चाहिए. अगर घर की महिलाएं इन आदतों को सुधार लें तो घर में क्लेश बंद हो जाएंगे और आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
पत्नी को बदलनी चाहिए ये आदतें
कई महिलाएं इस शाम के समय पड़ोसियों से दही लेकर आती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शाम के समय घर में दही लाने से धन की देवी लक्ष्मी घर से बाहर चली जाती हैं. इस प्रकार घर में कलह दूर होती है और आर्थिक स्थिति धीमी हो जाती है.
ये काम करने से घर में नहीं आती लक्ष्मी
वास्तु के अनुसार, सुबह या शाम को गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने से घर की लक्ष्मी देवी अप्रसन्न होती हैं. इसलिए आटा हमेशा जरूरत पड़ने पर ही गूंथना चाहिए, पहले से गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर में आर्थिक परेशानियां पैदा होने लगती हैं.
महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है असर
कई महिलाएं खाना बनाने के बाद क्रॉकरी को वॉश बेसिन में रख देती हैं. अत: घर में लक्ष्मी देवी की दुर्गंध घर से दूर हो जाती है. अक्सर महिलाएं खाना बनाने के बाद कढ़ाई या तवे को गैस पर बंद करके रख देती हैं. इसका असर घर की महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. इसके अलावा, कई महिलाओं को खाना पकाने के तुरंत बाद गर्म ग्रिल को पोंछने की आदत होती है. लेकिन ऐसा करने से लक्ष्मी देवी नाराज हो गईं.
पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े
हममें से कई महिलाएं जब यह भोजन परोसती हैं तो उसी समय थाली में पति या परिवार के अन्य सदस्यों के लिए तीन रोटियां डाल देती हैं, इससे घर में अशांति का माहौल बन जाता है. हम झाड़ू को हमेशा उठाकर घर में रखते हैं. लेकिन ऐसा न करके झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए. झाड़ू को कभी भी खड़ा नहीं छोड़ना चाहिए. जब पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं. फिर झगड़े के बाद अगर पति गुस्से में घर छोड़ देता है तो साथ ही घर से लक्ष्मी की भी चली जाती है.