गुरु, शनि और चंद्र दोष से छुटकारा दिलाएंगी किचन की ये चीजें, जानें उपाय!

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की अशुभ स्थिति जीवन में बाधाएं और परेशानियां ला सकती है. कई बार बिना किसी गलती के भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसका कारण ग्रह दोष हो सकता है. ऐसे में अगर आप कुछ ज्योतिष उपाय करते हैं तो इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए इन उपायों के बारे में जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

ग्रह दोष से मुक्ति दिलाने वाली kitchen remediesज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का विशेष महत्व बताया गया है. जब कोई ग्रह अपनी स्थिति बदलता है तो उसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. कई बार अशुभ ग्रहों की वजह से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे धन, स्वास्थ्य और मानसिक शांति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो ग्रह दोषों को कम करने में मदद कर सकते हैं. खास बात यह है कि ये उपाय आपकी रसोई में ही मौजूद चीजों से किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-सी चीजें ग्रहों को अनुकूल बनाने में मदद कर सकती हैं.

1. हल्दी से मिलेगा गुरु ग्रह का आशीर्वाद

हल्दी को गुरु ग्रह का रक्षक माना गया है. यदि आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है, तो गुरुवार के दिन पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करें और माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं. इससे गुरु का अशुभ प्रभाव कम होता है और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं.

2. सूर्य को मजबूत करने के लिए घी का दीपक

सूर्य ग्रह व्यक्ति के आत्मविश्वास और सफलता से जुड़ा होता है. यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है, तो रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करें और घी का दीपदान करें. इससे सफलता के द्वार खुलते हैं और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.

3. शुक्र को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

शुक्र ग्रह की अनुकूलता से धन-संपत्ति और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है. शुक्र को मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को शहद का भोग लगाएं और मखाने व चावल से बनी खीर का सेवन करें. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.

4. चंद्रमा के लिए करें ये उपाय

चंद्रमा मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता का कारक है. अगर आपके जीवन में तनाव बढ़ रहा है, तो सोमवार के दिन चावल, दूध और पानी का दान करें. भगवान शिव को चावल का भोग लगाने से भी चंद्र दोष शांत होता है.

5. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए दान करें उड़द की दाल

शनि ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के कर्म और जीवन की चुनौतियों से जुड़ा होता है. शनिवार के दिन काली उड़द की दाल का दान करें और जरूरतमंदों को भोजन कराएं. इससे शनि ग्रह का दोष कम होता है और बाधाएं दूर होती हैं.

6. मंगल दोष से बचने के लिए लाल मिर्च का उपाय

मंगल ग्रह साहस, ऊर्जा और आत्मविश्वास का प्रतीक है. यदि मंगल अशुभ स्थिति में है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल मिर्च का भोग लगाएं. इससे जीवन की नकारात्मकता दूर होगी और मनोबल बढ़ेगा.

Disclaimer: यह लेख धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. इसे मानने या न मानने का निर्णय पूरी तरह से आपकी व्यक्तिगत आस्था पर निर्भर करता है. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

calender
25 March 2025, 01:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो