इस हनुमान जयंती बजरंगबली को चढ़ाएं ये चीजें, पूरी होगी हर मनोकामना

Hanuman Jayanti 2025: इस वर्ष 57 साल बाद हनुमान जयंती पर पंचग्रही योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ऐसे में बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों, तो हनुमान जी को ये 5 वस्तुएं अवश्य चढ़ाएं. अगर आप हनुमान जयंती के दिन उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Hanuman Jayanti 2025: आज देशभर में आस्था और भक्ति के साथ हनुमान जयंती मनाई जा रही है. मान्यता है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन ही पवनपुत्र हनुमान का जन्म हुआ था. इस वर्ष की हनुमान जयंती बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि 57 साल बाद पंचग्रही योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. धार्मिक दृष्टि से यह योग साधना, पूजा और व्रत के लिए अत्यंत शुभ माना गया है.

चैत्र पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को सुबह 3:21 बजे शुरू होगी और 13 अप्रैल को सुबह 5:51 बजे तक रहेगी. लेकिन उदया तिथि होने के कारण हनुमान जयंती 12 अप्रैल को ही मनाई जाएगी. इस पावन अवसर पर भक्त बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-पाठ, व्रत और भोग अर्पण करते हैं. यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों, तो हनुमान जी को अवश्य चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं.

हनुमान जी को प्रिय हैं ये विशेष वस्तुएं

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें कुछ विशेष वस्तुएं चढ़ाना अत्यंत फलदायी माना गया है.

लाल रंग के फूल
हनुमान जी को लाल रंग अत्यंत प्रिय है. इस दिन उन्हें लाल गुड़हल, गुलाब या किसी भी लाल रंग के पुष्प अर्पित करें. साथ ही राम नाम लिखी हुई तुलसी की माला बनाकर उन्हें पहनाना भी पुण्यदायी माना जाता है.

सिंदूर और चमेली का तेल
पवनपुत्र हनुमान को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चोला चढ़ाना अत्यंत शुभ होता है. इस दिन विशेष रूप से यह विधि अपनाई जाती है जिससे भक्तों को सभी संकटों से मुक्ति मिलती है.

बूंदी और बेसन के लड्डू
हनुमान जी को मीठा विशेष प्रिय है. उन्हें बूंदी या फिर बेसन से बने लड्डू चढ़ाना लाभकारी माना गया है. इससे वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्त की रक्षा करते हैं.

रोट लड्डू
यह विशेष प्रकार के लड्डू भी हनुमान जी को अत्यंत प्रिय हैं. इन लड्डुओं को शुद्ध देसी घी में बनाकर अर्पण किया जाए तो मनोकामनाएं जल्दी पूर्ण होती हैं.

गुड़ और चना
हनुमान जी को साधारण लेकिन सात्विक भोग पसंद है. गुड़ और चने का भोग अर्पण करने से जीवन के सारे संकट कट जाते हैं और शांति बनी रहती है.

सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें

अगर आप हनुमान जयंती के दिन उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें. साथ ही 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति जीवन के बड़े से बड़े संकटों से भी पार पा सकता है. इस दिन जितना अधिक हो सके, श्रीराम और हनुमान जी के नाम का जप करें, क्योंकि "रामदूत अतुलित बलधामा" हनुमान जी हर भक्त की पुकार जरूर सुनते हैं.

Disclaimer: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
12 April 2025, 11:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag