Thursday remedies: बिजनेस में हो रहा है नुकसान तो गुरुवार को करें ये खास उपाय
Thursday remedies: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति को समर्पित है जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु मजबूत स्थिति में होता है उसे हर काम में सफलता हासिल होती है।
हाइलाइट
- कहा जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। यदि किसी की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर स्थिति में है तो उसे करियर, नौकरी या बिजनेस से जुड़ी अनेक प्रकार की समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं।
Thursday remedies: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद पाने के लिए लोग उपवास करते हैं। साथ ही आज के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है । कहा जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। यदि किसी की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर स्थिति में है तो उसे करियर, नौकरी या बिजनेस से जुड़ी अनेक प्रकार की समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं जिससे व्यक्ति के जीवन में आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है।
साथ ही धन धीरे-धीरे समाप्त होने लगता है। शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन देव गुरु बृहस्पति का पूजन करना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली से गुरु मजबूत होता है। आइए जानते है गुरुवार को कौन से ऐसे उपाय करें जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
बिजनेस में रुकावट
यदि बिजनेस में बहुत कोशिशों के बाद भई सफलता हासिल नही हो पा रही है तो ऐसी स्थिति में आपको सबस पहले गुरुवार के दिन एक दुर्वा गांठ लेकर उस पर 11 बार मौली या कलावा लपेटकर उसे भगवान गणेश पर चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही गुरुवार के दिन सफेद कपड़े धारण करने चाहिए। आपके बिजनेस में आ रही अनेक प्रकार की बाधा दूर होने लगेगी। ऐसा करने से आपको बिजनेस में जरूर लाभ मिलेगा।
जॉब की तलाश
कई लोग ऐसे भी होते जो दर-दर काम करने के लिए रोड़ पर कड़ी धूप में भटकते हुए दिखाई देते हैं। यदि आप किसी काम की तलाश में हैं तो गुरुवार को भगवान श्री गणेश को 11 बेसन के लड्डू चढ़ाएं और चरण छूकर भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको जल्द ही कोई अच्छी जॉब मिलेगी।
परिवार की सुख-शांति
आज के समय में कौन नहीं चाहता है कि परिवार में सुख-शांति बनी रहे इसके साथ परिवार के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं लेकिन अक्सर परिवारों के बीच लड़ाई –झगड़े देखे जाते हैं। यदि आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं, तो गुरुवार के दिन परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर भगवान गणेश पर गुड़हल के फूलों को अर्पित करना चाहिए।