आज हरतालिका तीज, शिव-पार्वती के खूबसूरत संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं
Hartalika Teej 2024 Wishes: आज के दिन देशभर में 6 सितंबर को शुक्ल योग और हस्त नक्षत्र के साथ हरतालिका तीज मनाई जा रही है. इस दिन महिलाएं पार्वती मां- शिव शकंर की पूजा अराधरा करते, व्रत रखती हैं, पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है. इस खास दिन अपनों को विश करने के लिए आर खूबसूरत संदेश भेजें.
Hartalika Teej 2024 Wishes: इस साल 5 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जा रहा है. इस पावन अवसर पर सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा आराधना करती हैं. सुहागिन महिलाओं के अलावा अविवाहित लड़कियां भी इस दिन मनचाहे वर की कामना के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं.
मान्यता है कि इस व्रत को करने से शिव जी और मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हम आपके लिए शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपनों को हरतालिका तीज की शुभकामना दे सकती हैं. साल में तीन तीज होती हैं, जिसमें हरतालिका को सबसे खास माना गया है.
1. आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाएं
घर आपके खुशहाली आए
आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हरतालिका तीज की शुभ कामनाएं।
2. कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था।
3. पेड़ों पर झूले
हंसी की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्यौहार।
4. हरतालिका तीज त्योहार है मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया।
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
5. हरतालिका तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है…
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
6. शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर सब हरतालिका तीज का त्योहार
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
7. चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
8. सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार।
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं