Masik Durgashtami : आज है मासिक दुर्गाष्टमी, जानें इसका इतिहास और महत्व

Masik Durgashtami : 17 फरवरी दिन शनिवार यानी आज दुनियाभर में मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में दुर्गाष्टमी को काफी खास माना जाता है. कहा जाता है कि आज के दिन व्रत रखने से जीवन में सभी प्रकार की समस्याएं दूर रहती हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • मासिक दुर्गाष्टमी 17 फरवरी को मनाई जा रही है.
  • कैसे करें पूजा-अर्चना?

Masik Durgashtami: हर साल की तरह इस बार भी मासिक दुर्गाष्टमी 17 फरवरी को मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में मां दुर्गा के सभी त्योहारों को मनाया जाता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति या महिला आज के दिन मा दुर्गा की पूजा-अर्चना करना काफी शुभ माना जाता है.

इस दिन मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा की जाती है और उनके निमित्त व्रत भी रखा जाता है, इस दिन लोग देवी मां के मंदिर भी जाते हैं. यह व्रत हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन मां दुर्गा के लिए उपवास रखता है और उनकी पूजा करता है उस पर देवी मां अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं.

जानें शुभ मुहूर्त

मासिक दुर्गाष्टमी तिथि का आरंभ- 16 फरवरी शुक्रवार को शाम 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 17 फरवरी शनिवार को दोपहर 2 बजकर 49 मिनट तक. साथ ही अभिजीत मुहूर्त – 12 बजकर 35 मिनट से 01 बजकर 59 मिनट तक.

कैसे करें पूजा-अर्चना?

आज के दिन पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होकर पूजा शुरू करें.

पहले घर और मंदिर की सफाई करें.

मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करें और उनके सामने घी का दीपक जलाएं.

पंचामृत से देवी मां का अभिषेक करें.

देवी मां को कुमकुम का तिलक लगाएं.

गुड़हल का फूल अवश्य चढ़ाएं. मां को मिठाई और फल का भोग लगाएं.

दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा का श्रद्धापूर्वक पाठ करें. मंत्रों का जाप करें.

प्रसाद को परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों में बांटे.

calender
17 February 2024, 09:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो