छठ पूजा का आज अंतिम दिन, जानें मुहूर्त, सूर्योदय समय, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल

Chhath Pooja 2024: छठ पूजा का चौथा यानी अंतिम दिन शुक्रवार को है. इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है. इस दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, शूल योग, गर करण, मकर राशि में चंद्रमा है. रवि योग सुबह में 06:38 बजे से होगा. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय समय, भद्रा, दिशाशूल, राहुकाल आदि.

calender

Chhath Pooja 2024: छठ पूजा का चौथा यानी अंतिम दिन शुक्रवार को है. इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है, जिसे उषाकालीन अर्घ्य कहते हैं. इस दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, शूल योग, गर करण, पश्चिम का दिशाशूल और मकर राशि में चंद्रमा है. इस दिन व्रती पानी के अंदर खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसके लिए व्रती बांस के सूप में फल, प्रसाद आदि लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पित करते हैं. सूर्य देव और छठी मैया से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करते हैं. 

उसके बाद छठ पूजा का प्रसाद खाते हैं और पारण करके व्रत को पूरा करते हैं. इस दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. रवि योग सुबह में 06:38 बजे से होगा. इसमें सूर्य देव का प्रभाव अधिक होगा और इस योग में ही सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन सूर्योदय सुबह 06:38 बजे होगा. रात में 11:56 बजे से पाताल की भद्रा लगेगी.

शुक्रवार को व्रत

छठ पूजा के अंतिम दिन शुक्रवार व्रत भी है. जो लोग शुक्रवार व्रत रखते हैं, वे प्रदोष काल में धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करेंगे. माता लक्ष्मी को कमल, गुलाब के फूल, कमलगट्टा, पीली कौड़ियां, लाल सिंदूर, अक्षत्, खीर, बताशे, धूप, दीप आदि अर्पित करते हुए पूजन करते हैं. धन की प्राप्ति के लिए श्री सूक्त या फिर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करते हैं. लक्ष्मी कृपा से धन का संकट दूर होता है, दुख और दरिद्रता भी खत्म हो जाती है. शुक्र के बीज मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. शुक्रवार को सफेद कपड़े, इत्र, खीर, चावल, शक्कर, मोती, चांदी आदि का दान करने से शुक्र दोष मिटता है. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय समय, भद्रा, दिशाशूल, राहुकाल आदि.

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:38 ए एम
सूर्यास्त- 05:31 पी एम
चन्द्रोदय- 12:36 पी एम
चन्द्रास्त- 11:14 पी एम

छठ पूजा 2024 उषा अर्घ्य समय

उगते सूर्य को अर्घ्य देने का मुहूर्त: 06:38 ए एम से
ब्रह्म मुहूर्त: 04:53 ए एम से 05:46 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:26 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 12:03 पी एम से 06:39 ए एम, नवम्बर 09
रवि योग: 06:38 ए एम से 12:03 पी एम First Updated : Friday, 08 November 2024