Today Rashifal : आज बेहद सौभाग्यशाली हैं ये 5 राशियां, जानें अक्टूबर का पहला दिन कैसा रहेगा आपके लिए?

Today Rashifal : आज आश्विन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और रविवार का दिन है. यह तिथि सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रहेगी. आज का दिन कई राशियों के लिए खुशखबरी लेकर आयेगा तो कहीं लोगों को सेहत पर ध्यान देने की जरुरत है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • आज आश्विन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और रविवार का दिन है.

Today Rashifal : आज आश्विन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और रविवार का दिन है. यह तिथि सुबह 9 बजें से लेकर शाम 7 बजे तक रहेगी. आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. तो वहीं कुछ लोगों के लिए आज का दिन उनके स्वास्थ पर असर डाल सकता है. कुछ राशियों को व्यापार में लाभ मिलेगा तो वहीं कई राशियों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. आइए जानते हैं कि आज का दिन बाकी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है?

मेष राशि

राशियों में सबसे पहले पड़ने वाली राशि मेष राशि होती है. जिन लोगों की ये राशि है उन लोगों को अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. ऐसे में किसी भी जल्दबाजी में काम के दौरान फैसला न लें. कोई भी फैसला लेने से पहले परिवार में अनुमति जरूर लें. जिन लोगों को बिजनेस में समस्याएं आ रही हैं तो आज के दिन भगवान गणेश जी पर उनके मन पसंद फूल चढ़ाएं ऐसा करने से बिजनेस में आने वाली सभी प्रकार की समस्याए दूर रहेंगी साथ ही बिजनेस में तरक्की हासिल होने लगेंगी.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों को आज के दिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में हल्की सी भी लापरवाही आपके शरीर को भारी नुकसान पहुंचा सकती है. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों से झगड़ा हो सकता है, अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें. व्यापार –व्यवसाय में कोई नया कार्य शुरू करने से पहले परिवार की सलाह अवश्य लें.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा गुजरने वाला है. काफी समय से सोचे गए कार्यों को आज आप पूरे करेंगे. घर के लोगों से किसी भी तरह की कोई भी बहसबाजी न करें. परिवार में किसी बात को लेकर झगड़े हो सकते हैं. अपना गुस्सा कांट्रोल करें. वाहन चलते समय थोड़ा ध्यान दें. आज के दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करें ऐसा करने से बिजनेस में तरक्की हासिल होगी.

कर्क राशि 

कर्क राशि वाले अपना गुस्सा शांत रखें. सेहत और बिजनेस दोनों ठीक रहेंगे. आज का दिन आपके लिए कोई अच्छी खबर लेकर आयेगा. यदि आप आज के दिन किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज आपके लिए दिन बेहद खास है किसी भी नया काम शुरू करने से पहले पितरों की पूजा-अर्चना करें साथ ही मंदिर में जाकर दान–पुण्य करें.

सिंह राशि

जिन लोगों की सिंह राशि है उन लोगों के जीवन में काम को लेकर काफी तनाव का माहौल बना रहेगा. ऐसे में आप जब भी घर से बाहर काम के दौरान जाएं तो सबसे पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें उसके बाद अपने दिन की शुरुआत करें. आज के दिन किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी इस राशि वाले लोगों को आज के दिन नौकरी मिलने का योग बन रहा है.

कन्या राशि 

कन्या राशि वाले आज के दिन थोड़ा संभलकर बाहर जाएं. बाहर जाते समय वाहन ध्यान से चलाएं इसके साथ ही इस राशि के लोगों के घर-परिवार में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के योग बन रहे हैं ऐसे में आप आज के दिन पुरे विधि विधान से पितरों की पूजा-अर्चना करें और मंदिर में जाकर भिखारियों को भोजन और जरूरत में को दान जरूर करें ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही सभी समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा.

तुला राशि 

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. आर्थिक क्षेत्रों में आप एक नई सोच लेकर आगे बढ़ेंगे. मित्रों के साथ आप कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं. आपकी व्यापार की कुछ योजनाएं आगे बढ़ेंगी. आप अपने डेली रूटीन में बदलाव ना करें. धार्मिक गातिविधियों से भी आपको जुड़ने का मौका मिलेगा. आज आप परिवार के दिए गए वादे को पूरा करेंगे.

वृश्चिक राशि

जिन लोगों की वृश्चिक राशि हैं उन सभी लोगों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है. आज के दिन कहीं से धन मिलने के योग बन रहे हैं .ऐसे में यदि आपके पास धन आए तो सबसे पहले भगवान सूर्य देव का प्रसाद चढ़ाएं उसके बाद दान-पुण्य का काम करें. इसके अलावा पितरों की पूजा-अर्चना पर ध्यान दें. किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए सबसे पहले परिवार की सलाह अवश्य लें. आज किसी दोस्त से बाहसबाजी हो सकती है अपना गुस्सा कंट्रोल करें. किसी से लड़ाई झगड़ा न करें.

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. इस राशि वाले लोग आज अपने भाई और बहनों के साथ मनोरंजन करेंगे. साथ ही आज आपके घर लंबे समय के बाद रिश्तेदार आ सकते हैं. अचानक से धन मिलने का योग बना रहा है. आज के दिन बिजनेस में तरक्की हासिल होगी.

मकर राशि

आज आपका दिन मिला जुला रहेगा. किसी को बड़े फैसले को करने से पहले परिवार के लोगों से सलाह लें. अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है हल्की सी लापरवाही आपके शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. इस राशि के लोगों को सरकारी जॉब वाले लोगों के प्रमोशन से जुड़ी अच्छी खबर जल्द मिलने वाली है. हर कदम पर दोस्तों का सहयोग मिलेगा.

कुंभ राशि

आज आपका दिन बेहद अच्छा रहने वाला है. आज पुराने अध्यापकों से आपकी मुलाकात होगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें आज नौकरी मिलेगी. इसके अलावा व्यापार में तरक्की हासिल होगी. आज आप परिवार के सदस्यों की किसी बात को लेकर परेशान रह सकते हैं. लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है.

मीन राशि

मीन राशि वालों के जीवन में बिजनेस से जुड़ी कोई नई खबर मिलेंगी. साथ ही परिवार में नई खुशियां आयेंगी. मीन राशि के लोगों की तबीयत खराब हो सकती है ऐसे में कुछ भी खाने से पहले सोच-विचार कर लें. आज आपका रुका पैसा वापस मिलेगा. कुछ जरूरी काम करने से पहले पितरों की पूजा-अर्चना कर लें उसके बाद ही किसी भी शुभ कार्य को करें. आज आपके लिए कोई बड़ी खुशखबरी आ सकती है.

Disclaimer: यहां पर मौजूद जानकारी के लिए Thejbt.com किसी भी प्रकार की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को प्रयोग में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

    calender
    01 October 2023, 08:44 AM IST

    जरूरी खबरें

    ट्रेंडिंग गैलरी

    ट्रेंडिंग वीडियो