भाद्रपद महीने में तुलसी माता को करना है खुश, अर्पण करें ये 5 चीजें, माता लक्ष्मी का होगा वास
Tulsi Pooja: ज्योतिषाचार्य ने जानकारी देते हुए कहा कि तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इसलिए तुलसी की पूजा हर महीने में अलग-अलग तरीके से करनी चाहिए. भाद्रपद महीने में तुलसी में पानी के लाभ अगर कुछ चीजों का अर्पण करते हैं तो आपके घर में हमेशा माता लक्ष्मी का वास रहेगा. इसके साथ ही घर से सुख और शांति का वास होता है.
Tulsi Pooja: तुलसी का अपना खास महत्व है. हिंदू धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी विराजमान होती है, उसे घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होता घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. क्योंकि तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप माना गया, इसलिए हर रोज तुलसी की पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए.
आज के समय में जल के साथ तुलसी में क्या अर्पण करें, ताकि आपके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहे और माता लक्ष्मी की कृपा से कभी भी आर्थिक समस्या उत्पन्न ना हो. ऐसा करने से निगेटिविटी कम होती है, साथ ही मन शांत भी रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं तुलसी माता को खुश करने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाएं.
क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य
देवघर के ज्योतिष के अनुसार हर महीने में तुलसी पूजन का एक अपना अलग ही महत्व होता है. जिससे पूजा का लाभ भी अलग ही होता है. भादो महीने में हर रोज तुलसी के अलावे और भी कई चीजों का अर्पण करना चाहिए, ताकि घर में बिल्कुल भी दरिद्रता ना आये और हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो. इसलि उनकी पूजा करके समय खास ध्यान रखना चहिए.
भाद्रपद महीने में तुलसी में करें इन चीजों का अर्पण
पानी - भाद्रपद महीने में तुलसी में हर रोज तो पानी अवश्य अर्पण करना चाहिए. ऐसा करने में तुलसी जी का पेड़ मुरझाता नहीं है, औस साथ ही वो पेड़ खिला भी रहता है.
दूध- तुलसी में दूध अर्पण करने से घर में हमेशा शांति का माहौल बना रहता है. इसके साथ ही मन में शांती में रहती है.
चन्दन - स्नान करने के बाद भाद्रपद महीने में हर रोज तुलसी के पौधे में चंदन का छिड़काव अवश्य करें इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
केसर - भाद्रपद महीने में तुलसी के पौधे में अगर हर रोज केसर का अर्पण करते हैं तो लक्ष्मी प्रसन्न होगी और इससे घर की तिजोरी भरी रहेगी.
कपूर- भाद्रपद महीने में तुलसी के पौधे में संध्या के समय हर रोज कपूर का दिया जलाना चाहिए. इससे घर का सभी दोष दूर होता है.
कलावा - भाद्रपद महीने में तुलसी के पौधे में महीने में एक बार कलावा अवश्य बांधे. कलावा बांधने से घर में देवी की कृपा बनी रहती है.
इस दिन ना तोड़े तुलसी पत्ते
जिस तरह सोमवार के दिन बेलपत्र को नहीं तोड़ना चाहिए, उसी तरह किसी एकादशी या रविवार के दिन तुलसी को तोड़ना नहीं चाहिए. इससे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती है. आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकता है.