Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025: महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे पवित्र और दिव्य पर्व माना जाता है. इस धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए आते हैं. प्रयागराज में इस वर्ष होने वाले महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को होगा. अगर आप भी इस पवित्र आयोजन में शामिल होने जा रहे हैं तो वहां से पांच दिव्य चीजें जरूर लाकर अपने घर में रखें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये चीजें घर में रखने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा आती है, बल्कि वास्तु दोष और ग्रह दोष भी दूर होते हैं.
1. गंगा घाट की पवित्र मिट्टी
गंगा तट की मिट्टी को अत्यंत शुभ और पवित्र माना गया है. महाकुंभ में स्नान के बाद आपको गंगा घाट की थोड़ी सी मिट्टी घर जरूर लानी चाहिए. इसे पूजा स्थल पर रखें या तुलसी के पौधे में डालें. धार्मिक मान्यता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
2. त्रिवेणी घाट का जल
त्रिवेणी घाट का जल अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली माना जाता है. कुंभ स्नान के दौरान इस जल को अपने साथ घर लाना शुभ माना गया है. त्रिवेणी घाट का जल घर में रखने से ग्रह दोष और वास्तु दोष समाप्त होते हैं. इसे पूजा के दौरान प्रयोग करना भी अत्यंत लाभकारी होता है. साथ ही, स्नान के जल में इसे मिलाने से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
3. तुलसी की माला और रुद्राक्ष
बता दें कि तुलसी माला और रुद्राक्ष को हिंदू धर्म में विशेष आध्यात्मिक महत्व प्राप्त है. महाकुंभ के दौरान ये चीजें घर लाना अत्यंत शुभ माना जाता है. रुद्राक्ष को भगवान शिव का आशीर्वाद माना जाता है. इसे पहनने से नकारात्मकता दूर होती है और मानसिक शांति मिलती है. अगर किसी संत-महात्मा से ये चीजें प्राप्त हों, तो इसे और भी शुभ माना जाता है.
4. महाकुंभ का भोग
वहीं महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कई पवित्र मंदिरों में भोग तैयार किया जाता है. इसे दिव्य भोग कहा जाता है. स्नान के बाद किसी भी मंदिर से भोग लाना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस भोग को घर लाने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और नकारात्मकता समाप्त होती है.
5. पुष्प
इसके अलावा आपको बता दें कि महाकुंभ से लाए गए पुष्प को भी पवित्र माना जाता है. त्रिवेणी घाट या किसी मंदिर से प्राप्त पुष्प को घर लाना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इन पुष्पों को घर में रखने से सुख, शांति और समृद्धि आती है। यदि ये पुष्प किसी साधु-संत से मिले हों, तो इसे और भी शुभ माना जाता है.
हालांकि, महाकुंभ में स्नान के साथ-साथ इन दिव्य वस्तुओं को अपने घर लाना न केवल धार्मिक रूप से शुभ है, बल्कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है. ये चीजें ग्रह दोष और वास्तु दोष को दूर कर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने में सहायक होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. हम एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देते हैं.) First Updated : Sunday, 12 January 2025