vastu tips: खुशियों से भर जाएगा वैवाहिक जीवन! बस इन चीजों को रखें सही दिशा में

vastu tips: हिंदू धर्म में वास्तुशास्त्र को बहुत महत्व दिया जाता है। अगर घर में वास्तु दोष हो तो जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनमें मानसिक तनाव, वैवाहिक जीवन में परेशानियां, परिवार के सदस्यों का बार-बार या लगातार बीमार रहना, आपके व्यवसाय में प्रगति में रुकावट आदि शामिल हैं. इतना ही नहीं, अगर आपके घर में बिना वजह लगातार झगड़े होते रहते हैं तो यह भी वास्तु दोष का कारण हो सकता है. ऐसे में आपको जल्द से जल्द इसका समाधान करना चाहिए. इसके लिए आपको अपने घर में कुछ वस्तुओं का स्थान बदलना होगा. आइए जानते हैं इनके बारे में.

calender

vastu tips: हिंदू धर्म में वास्तुशास्त्र को बहुत महत्व दिया जाता है. अगर घर में वास्तु दोष हो तो जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनमें मानसिक तनाव, वैवाहिक जीवन में परेशानियां, परिवार के सदस्यों का बार-बार या लगातार बीमार रहना, आपके व्यवसाय में प्रगति में रुकावट आदि शामिल हैं. इतना ही नहीं, अगर आपके घर में बिना वजह लगातार झगड़े होते रहते हैं तो यह भी वास्तु दोष का कारण हो सकता है. ऐसे में आपको जल्द से जल्द इसका समाधान करना चाहिए. इसके लिए आपको अपने घर में कुछ वस्तुओं का स्थान बदलना होगा. आइए जानते हैं इनके बारे में.

घर का मंदिर

अगर आपके घर का मंदिर सही दिशा में नहीं है तो यह भी वास्तु दोष का कारण बन सकता है. ऐसे में आपको इसे पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. यदि आपका मंदिर पहले से ही सही दिशा में रखा हुआ है तो उसमें बांसुरी रखें.

घर का दर्पण

कई बार लोग दर्पण को किसी भी दिशा में रख देते हैं, यह सही नहीं है. इसे पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए. आपको अपने घर में इस दिशा में दर्पण लगाना चाहिए और इसके पिछले सिरे पर कपूर जलाकर बना काजल लगाना चाहिए, इससे नकारात्मकता दूर हो जाएगी.

घर का बिस्तर

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शयनकक्ष का बिस्तर उत्तर, पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है. यदि आपका बिस्तर पहले से ही इसी दिशा में है तो एक लाल कपड़ा लें और उसमें हल्दी की गांठ बांधकर छिपा दें. अब उसे बिस्तर पर लिटा दो। ऐसा करने से वास्तु दोष भी दूर हो जाएगा. First Updated : Friday, 04 October 2024