अगर बार-बार टूट रही है शादी तो तुरंत अपनाएं ये उपाय, इस लग्न में बज जाएगी शहनाई

Marrige Tips: कई बार ऐसा होता है कि शादी तय होने के बावजूद कोई न कोई बाधा आ जाती है और शादी टूट जाती है. इसके पीछे कुंडली में विवाह दोष भी कारण हो सकता है. ऐसे में ये विवाह उपाय विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Remedies To Get Married Soon: ऐसा कई बार होता है कि परिवार में या आपके घर में किसी की शादी तय होने के बावजूद टूट जाती है. अगर आपके साथ ही ऐसा हो रहा है अगर आपकी भी शादी तय होने के बाद बार-बार टूट रही है, तो इसका कारण ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को बताया गया है. जब शनि ग्रह कमजोर होता है, तब व्यक्ति को जीवन में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुछ सरल उपायों को अपनाकर शनि दोष को शांत किया जा सकता है.

रिश्ता पक्का करने के लिए विशेष उपाय:

1. शनि बीज मंत्र का जाप करें

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन या विशेष रूप से शनिवार के दिन "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे शनि दोष शांत होता है और विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होती हैं.

2. पीपल के नीचे दीपक जलाएं

हर शनिवार शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.

3. मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं

पंडितों के अनुसार, गंगा किनारे जाकर मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से शनि दोष शांत होता है. यह उपाय विवाह में आ रही देरी को दूर करता है.

4. शनि स्तोत्र का पाठ करें

राजा दशरथ द्वारा रचित शनि स्तोत्र का पाठ करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन इस स्तोत्र का पाठ विशेष रूप से लाभकारी होता है.

5. पंचधातु की अंगूठी धारण करें

शनि दोष से बचने के लिए हाथ में पंचधातु की अंगूठी धारण करना भी एक असरदार उपाय है. इससे शनि देव सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और विवाह में आ रही समस्याओं का समाधान होता है.

आपको बता दें कि यदि आपके रिश्ते बार-बार टूट रहे हैं और शादी में रुकावटें आ रही हैं, तो ऊपर बताए गए ये 5 उपाय आपकी समस्या का समाधान कर सकते हैं. इन उपायों को विधिपूर्वक करने से शनि दोष शांत होता है और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां बताना जरूरी है कि हम किसी भी जानकारी कि पुष्टि नहीं करते हैं. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

calender
14 January 2025, 02:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो