सावन सोमवार में पूजा करने के क्या हैं नियम व्रत खोलने से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान

Sawan Somwar 2024: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. इस बार सावन के 5 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए विशेष फलदायी बताया गया है. सावन सोमवार का अगर आप पहली बार व्रत कर रहे हैं तो आपको पूजा और उपासना करने की विधि के बारे में पता होना चाहिए. इसके साथ ही व्रत के दौरान क्या-क्या गलतियां करने से बचना चाहिए इसका भी ध्यान रखें, आइए जानते हैं सावन सोमवार व्रत के नियम.

calender

Sawan Somwar 2024: 22 जुलाई का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. ये महीना भोलेनाथ की पूजा अर्चना को समर्पित किया जाता है इस दौरान चातुर्मास होने के कारण सृष्टि का संचालन महादेव के हाथों में होता है. ऐसे में उनकी पूजा करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है.

सावन महीने में आने वाले सभी सोमवार को व्रत रखने का विधान है. ऐसी मान्यता है कि इस उपवास को रखने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा कुंवारी कन्याओं के लिए ये व्रत बेहद खास होता है, इससे मनचाहे वर की प्राप्ति के योग बनते हैं.

सोमवार को पहला सावन

हर साल की तरह इस बार भी सावन महीना शुभ योग से भरा है. इस बार पहला सावन सोमवार व्रत 22 जुलाई 2024 के दिन रखा जाएगा. इस तिथि से ही सावन महीने की शुरुआत होगी और कांवड़ यात्रा भी निकाली जाएगी. इस दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग, स्वार्थ सिद्ध योग और शिव वास योग बन रहा है. ऐसे में शंकर जी की पूजा करना काफी लाभदायक रहेगा. हालांकि, कुछ लोग पूजा में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे संपूर्ण फल की प्राप्ति नहीं होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन के पहले सोमवार पर महादेव की पूजा किस विधि से करनी चाहिए.

सावन सोमवार व्रत की पूजा विधि

➤सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठना के बाद स्नान करें और व्रत का संकल्प लें.
➤इसके बाद घर के सभी जगहों पर गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए, ये शुभ होता है.
➤पूजा स्थान पर आकर सभी सामग्रियों को एकत्रित कर के रख लें, इस दौरान उपयोग होने वाले बर्तनों को भी अपने पास साफ कर के रख लें.
➤विधिपूर्वक भगवान शिव का अभिषेक करें, इसके बाद उन्हें फल, पुष्प, धूप, बेलपत्र, अक्षत आदि चीजें अर्पित करते जाएं.
➤भगवान शिव का नाम लेते हुए देसी घी का दीपक जलाएं. इस दौरान शिव जी के मंत्रों का जाप करें.
➤आखिर में शिव जी की आरती करें, फिर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए महादेव का आशीर्वाद लें.

इन गलती को करने से बचें

➤सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक के लिए जिस दूध का इस्तेमाल करें उसका सेवन बिल्कुल भी न करें. भगवान शिव के अभिषेक के बाद जो दूध बच जाए उसे जरुरमंद को दान कर दें.
➤सावन के सोमवार के दिन सोने से बचें, इसके साथ ही शाम के समय भगवान शिव का भी पूरे विधि विधान के साथ पूजन करें.
➤सावन के पूरे महीने प्याज, मांस मदिरा आदि का सेवन करने से बचें.
➤सोमवार को व्रत रखने के एक दिन पहले ही बेलपत्र तोड़कर रख लें
➤सावन सोमवार के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए,अगर संभव हो तो पति पत्नी को अलग सोना चाहिए.
➤भगवान शिव की पूजा करते समय केतकी के फूल अर्पित करने से बचें, ये शुभ नहीं माना जाता.

First Updated : Saturday, 20 July 2024