Devkinandan Maharaj: देश में इस समय श्रावण मास का महीना चल रहा है. हिन्दू धर्म के ग्रंथों के अनुसार, यह महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है. इस बीच प्रसिद्ध हिंदू पुराण कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु देवकी नंदन ठाकुर महाराज की कथा को सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. देवकीनंदन महाराज देशभर में एक बड़ा नाम है जो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. इस बीच उनके कई प्रवचन के वीडियो वायरल होते रहते है. इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है. 

इस वीडियो में देवकी नंदन मनुष्य के जीवन में भक्ति का क्या महत्व है? उसको बताया है. उनको कहते हुए सुना जा सकता है कि कभी भी भक्त, संत और ब्राह्मण का अपराध नहीं करना चाहिए. वहीं, ब्राह्मणों को भी ब्राह्मण का अपराध नहीं करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि जब मानव जीवन मिला है तो प्रभु भक्ति में इसका उपयोग करना ही श्रेष्ठ साधन है. बिना भक्ति किए जैसे खाली हाथ आए हैं वैसे ही वापस चले जाते हैं. आगे की जानकारी के लिए सुने ये वीडियो...