द‍िवाली पर नई झाडू खरीदने के बाद पुरानी का क्या करें? गलती से भी न न‍िकालें घर से बाहर, पढ़ें

Vastu Tips for Broom:ह‍िंदू धर्म में झाडू का काफी ज्यादा महत्‍व माना जाता है. इसे माता लक्ष्‍मी का प्रतीक माना जाता है इसलि‍ए झाडू से कभी पैर नहीं लगाया जाता, अगर किसी का पैर उसमें लग भी जाता है तो तुरंत पैर छू लिया जाता है. द‍िवाली पर नई झाडू लाना शुभ माना जाता है. लेकिन अगर पुरानी का क्‍या करें.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Vastu Tips for Broom: द‍िवाली के त्‍योहार में बस कुछ ही द‍िन रह गए हैं और हर घर में साफ-सफाई का काम जोरो पर है. साफ-सुथरे घर में हर कोई माता लक्ष्‍मी के स्‍वागत की तैयारी कर रहा है. धनतेरस और द‍िवाली पर यूं तो सोना-चांदी समेत कई चीजें खरीदने की प्रथा है. इन सारी चीजों के साथ ही द‍िवाली पर झाड़ू खरीदने का भी शगुन होता है. ऐसी मान्‍यता है कि धनतेरस या द‍िवाली के द‍िन घर में नई झाडू जरूर लानी चाहिए. ये बात तो आपने भी सुनी होगी. 

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पुरानी झाडू का क्‍या करना चाहिए या उसे घर से बाहर कब न‍िकालना चाहिए? कहीं द‍िवाली पर नई झाडू लाकर, पुरानी झाडू आप घर से बाहर तो नहीं करते क्‍योंकि ऐसा करके आप लक्ष्‍मी माता को नाराज करते हैं. आइए जातने हैं कि घर में झाडू को रखने, नई झाडू लाने, पुरानी झाडू को घर से न‍िकालने के ज्‍योत‍िष में क्‍या न‍ियम हैं.

दिवाली पर पुरानी झाडू का क्या करें

1. झाडू अगर पुरानी जो जाए या टूट जाए तो उसे इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए. झाड़ू को हमेशा सही स्‍थित‍ि में ही इस्‍तेमाल करना चाहिए.

2.  घर से पुरानी झाडू को हटाने से पहले घर में नई झाडू जरूर ले आनी चाहिए.

3. द‍िवाली पर नई झाडू खरीदना शुभ माना जाता है. इसके अलावा हफ्ते के शुक्रवार और शनिवार का द‍िन झाडू खरीदने के लि‍ए सबसे शुभ माना जाता है.

4. धनतेरस, नर्क चतुर्दशी, अमावस्‍या को नई झाडू तो खरीदनी चाहिए, पर पुरानी झाड़ू को ब‍िलकुल भी घर से बाहर नहीं न‍िकालना चाहिए. पुरानी झाडॅ अगर इन द‍िनों घर से न‍िकालें तो इससे लक्ष्‍मी जी रुष्‍ट हो सकती हैं.

5. झाडू को हमेशा साउथ-वेस्‍ट यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. झाडू को हमेशा क‍िसी स्‍थान पर छ‍िपा कर रखना चाहिए. उसे जमीन पर ल‍िटा कर रखना चाहिए. झाडू को कभी भी खड़ा कर के नहीं रखना चाहिए.

6. वहीं ब‍िस्‍तर पर भी झाडू कभी नहीं रखना चाहिए न इससे कभी ब‍िस्‍तर झाड़ना चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं, उनकी पत्‍नी की तब‍ियत खराब हो जाती है.

7. फूल झाडू और सींक की झाडू को एकसाथ रखा जा सकता है. इसके अलावा झाडू को नॉर्थ-ईस्‍ट यानी उत्तर-पूर्व द‍िशा में भी रख सकते हैं. वही याद रखें कि झाडू को खड़ा कर के न रखें. इसके अलावा घर में एक जैसी झाडू भी कभी नहीं रखनी चाहिए. अगर इन्‍हें साथ रखेंगे, तो न‍िश्‍चित रूप से धन हानि सकती है.

calender
22 October 2024, 06:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो