भारत में कब मनाई जाएगी ईद? 31 मार्च या 1 अप्रैल, यहां देखें पूरी डिटेल

ईद-उल-फितर का आयोजन विश्वभर में होता है, लेकिन चांद के दिखाई देने के आधार पर इस दिन की तारीख विभिन्न देशों में अलग हो सकती है. इसका मुख्य कारण यह है कि चांद के दिखाई देने का समय हर जगह अलग होता है, जिससे ईद का पर्व मनाने की तारीख भी भिन्न हो जाती है. भारत में ईद कब मनाई जाएगी इसको लेकर यहां हम चर्चा कर रहे हैं. 

Eid-ul-Fitr in India: इस्लाम धर्म में ईद-उल-फितर एक महत्वपूर्ण और खुशियों भरा त्योहार है, जिसे मुसलमान बड़े धूमधाम से मनाते हैं. यह त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है, जब नया चांद दिखाई देता है. रमजान के महीने में रोजे रखने के बाद यह त्योहार आता है और यह दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. यह न केवल खुशी का अवसर होता है, बल्कि एकता, प्यार और करुणा के संदेश को भी बढ़ावा देता है. यह इस्लाम के मूल्यों पर पुनः विचार करने का समय है, जो क्षमा और मानवता की सेवा को प्रोत्साहित करते हैं. 

सऊदी अरब में कब दिखेगा ईद का चांद?

सऊदी अरब में चांद भारत से पहले दिख सकता है, इसलिए वहां ईद का पर्व एक दिन पहले मनाया जाता है. यदि सऊदी अरब में 29 मार्च को चांद दिखाई देता है, तो वहां 30 मार्च को ईद मनाई जाएगी. इसके बाद भारत में ईद मनाने की तारीख का निर्धारण किया जाएगा. 

भारत में कब होगी ईद?

अगर सऊदी अरब में 30 मार्च को ईद मनाई जाती है, तो भारत में यह 31 मार्च को मनाई जाएगी. वहीं, अगर सऊदी अरब में 30 मार्च को चांद दिखाई देता है, तो भारत में ईद 1 अप्रैल को मनाई जाएगी. फिलहाल, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार ईद 31 मार्च को ही मनाई जाएगी. 

केरल में कैसे मनाई जाती है ईद?

केरल राज्य में ईद का आयोजन सऊदी अरब के चांद के आधार पर होता है. यानी, केरल में ईद की तारीख सऊदी अरब में चांद दिखाई देने के अनुसार निर्धारित होती है, जो अन्य राज्यों से अलग होती है. 

इस प्रकार, ईद-उल-फितर का त्यौहार विश्वभर में अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है, जो चांद के दिखाई देने पर निर्भर करता है.

calender
29 March 2025, 07:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो