कब है गणेश चतुर्थी जानिए गणपति की प्रतिमा घर पर कैसे करें स्थापना

Ganesh Chatuthi 2024: गणेश चतुर्थी के महोत्सव के कुछ दिन ही बाकी हो रह गए हैं. ऐसे में सभी अपने घर में गणेश भगवान की मूर्ती की स्थापना करेंगे. लेकिन क्या आपको पता है गणपति की स्थापना से पहले विशेष पूजा की जाती है. लोग गणेश प्रतिमा को खरीदते हैं और विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं. अगर आप भी इस बार घर पर गणेशजी को बैठाते हैं तो गणेश जी की मूर्ति के लिए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए.

calender

Ganesh Chatuthi 2024: इस साल सितंबर के महीने की 7 तरीख को गणेशोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल गणेश चतुर्थी भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश का जन्म सोमवार को, स्वाति नक्षत्र, सिंह लग्न में मध्याह्र काल में हुआ था. इस दिन से 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव शुरू हो जाता है. गणेश चतुर्थी पर भक्त अपने-अपने घरों में गणपति को बैठाते हैं. 

वहीं गणेश चतुर्थी के मौके पर बड़े-बड़े पांडलों में भगवान गणेश की भव्य और विशाल मूर्तियों को स्थापित करते हैं.  घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए लोग बाजार से गणेश प्रतिमा को खरीदते हैं और विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं. अगर आप भी इस बार घर पर गणेशजी को बैठाते हैं तो गणेश जी की मूर्ति के लिए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. 

गणेश जी की मूर्ति का स्वरूप

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश जी की मूर्ति का स्वरूप शुभ होना चाहिए. चतुर्भुज गणेश जी की मूर्ति विशेष रूप से शुभ मानी जाती है. इनके चार हाथ होते हैं, जिनमें से एक में मोदक, दूसरे में पाश, तीसरे में अंकुश और चौथे हाथ से वरदान देने का आशीर्वाद देते हैं. ये मूर्ति घर में सुख और समृद्धि लाती है. ऐसा करने से माना जाता है कि सभी की इच्छा गणेश भगवान पूरी करते हैं. 

गणेश जी की दिशा और मुद्रा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणेश जी की मूर्ति को लाते समय उनकी दिशा और मुद्रा पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कभी भी गणेशजी का मुख दक्षिण की ओर करके नहीं रखना चाहिए. इसके बजाय, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठे गणेश जी की मूर्ति को घर में स्थापित करना चाहिए. ये दिशा समृद्धि और शांति का प्रतीक मानी जाती है.

मूर्ति का रंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मूर्ति का रंग भी महत्वपूर्ण है. सफेद रंग की गणेश जी की मूर्ति घर में सुख-शांति और समृद्धि लाती है. अगर परिवार में किसी प्रकार की अशांति या विवाद हो, तो सफेद रंग की मूर्ति को स्थापित करना विशेष रूप से लाभकारी माना गया है. वहीं, लाल रंग की गणेश जी की मूर्ति को ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक माना जाता है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.

मिट्टी की गणेश जी की मूर्ति

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश जी की मूर्ति मिट्टी से बनी होनी चाहिए. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए, आजकल प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों की बजाय मिट्टी की मूर्तियों को प्राथमिकता दी जाती है. ये न केवल पर्यावरण की रक्षा करती है, बल्कि पारंपरिक धार्मिक मान्यताओं का भी पालन करती है. माना जाता है कि मिट्टी की मूर्ति घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और सुख-समृद्धि की वृद्धि करती है.

First Updated : Sunday, 01 September 2024