कब है अप्रैल माह का पहला एकादशी व्रत? जानिए डेट और व्रत पारण का समय

Kamada Ekadashi 2025 Kab Hai: कामदा एकादशी व्रत चैत्र नवरात्रि के बाद आने वाली पहली एकादशी है, जो राम नवमी के बाद मनाई जाती है. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से, यह एकादशी सामान्यत: मार्च या अप्रैल माह में होती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी व्रत मनाया जाएगा. यह व्रत अप्रैल महीने की पहली एकादशी होगी और भगवान विष्णु को समर्पित है. मान्यता है कि एकादशी व्रत से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है, जिससे व्यक्ति के पाप समाप्त होते हैं और उसकी इच्छाएँ पूरी होती हैं. इस साल कामदा एकादशी पर विशेष रूप से सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है.

कामदा एकादशी कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, कामदा एकादशी तिथि 07 अप्रैल 2025 को रात 8 बजे से प्रारंभ होगी. इसका समापन 08 अप्रैल 2025 को रात 9:12 बजे होगा. इस दिन का व्रत उदया तिथि के अनुसार 08 अप्रैल 2025 को रखा जाएगा.

कामदा एकादशी पूजन मुहूर्त

1. ब्रह्म मुहूर्त: 04:32 AM से 05:18 AM
2. अभिजित मुहूर्त: 11:58 AM से 12:48 PM
3. विजय मुहूर्त: 02:30 PM से 03:20 PM
4. अमृत काल: 06:13 AM से 07:55 AM
5.  सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:03 AM से 07:55 AM
6. रवि योग: 06:03 AM से 07:55 AM

कामदा एकादशी का महत्व

कामदा एकादशी व्रत से कार्यों में सफलता, राक्षस योनि से मुक्ति और भगवान विष्णु की कृपा से पापों का नाश होता है. यह व्रत विशेष रूप से व्यक्ति की उन्नति और सुख-शांति के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.

कामदा एकादशी व्रत पारण का मुहूर्त

कामदा एकादशी व्रत का पारण 09 अप्रैल 2025 को सुबह 06:02 AM से 08:34 AM तक किया जाएगा. द्वादशी तिथि का समापन रात 10:55 बजे होगा.

यह जानकारी संदर्भ के तौर पर दी गई है. कृपया विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही व्रत व पूजा विधि का पालन करें.

calender
26 March 2025, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो