Nag Panchami: कब मनाई जाएगी नाग पंचमी? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Nag Panchami: हिंदू धर्म में नाग पंचमी का काफी महत्व है साथ ही इसे हर साल मनाया जाता है. इस दिन नागों की पूजा-अर्चना की जाती है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • हर साल पड़ने वाली नाग पंचमी इस बार 22 अगस्त को मनाई जा रही है.

Nag Panchami: हर साल पड़ने वाली नाग पंचमी इस बार 22 अगस्त को मनाई जा रही है. नागपंचमी के दिन नागों की पूजा करने का विधान माना गया है. इसके साथ ही घर की दीवारों पर नाग की आकृति बनाई जाती है. लोगों का मानना है कि इस दिन नागों की कृपा उस व्यक्ति पर रहती है जो सच्चे मन से पूजा करता है. नाग पंचमी का त्यौहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है. शास्त्रों में कहा जाता है कि पंचमी तिथि के स्वामी नाग हैं. 

अधिकतर लोगों के घर नाग देवता की पूजा की जाती है जिन लोगों के घर नाग देवता की पूजा की जाती है उस घर के सदस्य नाग देवता के लिए व्रत रखते हैं. शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि जो लोग सच्चे मन से पूरे विधि विधान से नाग देवता की पूजा करते हैं ऐसे लोगों के जीवन में आने वाली सभी प्रकार की समस्याएं दूर रहती हैं.

नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त

नाग पंचमी की समापन तिथि 22 अगस्त 2023, मंगलवार को रात 2 बजे होगा. नाग पंचमी पूजा मुहूर्त सुबह 5 बजकर तीस मिनट से 8 बजकर दस मिनट तक होगा.

पूजा विधि

नाग पंचमी के दिन व्रत अवश्य करें. इस दिन शाम के समय भोजन करना चाहिए. पूजा करने के लिए नाग का चित्र या मिट्टी की सर्प मूर्ति को लकड़ी की चौकी पर स्थापित करें. अब इस पर हल्दी, रोली, चावल, फूल अर्पित करें. सर्प देवता को कच्चा दूध घी और चीनी मिलाकार अर्पित करें. पूजा करने के बाद सर्प देवता की आरती करना ना भूलें.

calender
13 August 2023, 09:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो